Saturday, September 21, 2024

गुलाबीनगर ग्रुप का गेट टू गेदर का आयोजन

श्रीमती सुशीला बड़जात्या सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष मनोनित
जयपुर।
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप गुलाबीनगर का वर्ष 2023 का अंतिम गेट टू गेदर कार्यक्रम अर्हम रेस्टोरेंट अजमेर रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक महावीर मुन्नादेवी पांड्या व सुशीला विनोद बड़जात्या ने बहुत शानदार मोबाइल प्लेइंग कार्ड गेम व हाऊजी खिलाई। माह नवंबर व दिसम्बर में जिन सदस्यों की वैवाहिक वर्षगाँठ थी उन्हें माला पहनाकर मंगल गीत गाकर बधाइयाँ दी। आज के कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिये नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद के लिये सुरेन्द्र पांड्या संरक्षक ने सभी सदस्यों से स्वेच्छा से आगे आने के लिये कहा ।
श्रीमती चित्रा जैन ने महिला सशक्तिकरण के लिए महिला का नाम के लिये कहा तथा श्रीमती सुशीला बड़जात्या का नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। सुरेन्द्र पांड्या सरंक्षक , निवर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र पाटोदी, एवम पूर्व अध्यक्ष पदम भावसा ने सदस्यों की सर्वसम्मति पर श्रीमती सुशीला बड़जात्या का नाम अध्यक्ष पद पर वर्ष 2024-25 के लिये घोषित किया।सभी सदस्यों ने श्रीमती सुशीला बड़जात्या को माला पहनाकर बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी। ग्रुप में शांतिलाल जैन, विजय जैन सुशीला जैन अजमेरा, कर्नल महावीर जैन श्रीमती रजनी जैन, सतेन्द्र ममता काला नये सदस्य आज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। सुनील बज अध्यक्ष व विनोद बड़जात्या सचिव ने कार्यकाल वर्ष 2019 से 2023 तक ग्रुप के सभी कार्यक्रम में सभी प्रकार का सहयोग देने के लिये सदस्यों को धन्यवाद व आभार प्रकट किया। नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण तक वर्तमान कार्यकारिणी कार्य करती रहेगी। आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन किया जिसके लिये सभी सदस्यों ने संयोजकों को धन्यवाद दिया।निर्मल सेठी कोषाध्यक्ष ने सभी दम्पति सदस्यों का आज के कार्यक्रम में आने पर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article