सुजानगढ़। विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती गांव ईयारा में स्वर्गीय मदनलाल पाटनी सुजानगढ़ निवासी गुवाहाटी प्रवासी की पुण्य स्मृति में मलूकचंद मदनलाल विनोद कुमार बसंत कुमार मक्खनलाल पाटनी चेरिटेबल ट्रस्ट गुवाहाटी के सौजन्य से सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईयारा के 650 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरण 100 जरूरतमंद लोगों के साथ के साथ बच्चो के बैठने हेतु दरी भेंट का कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम विधा की देवी मां सरस्वती व स्वर्गीय मदनलाल जी पाटनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज अतिथियों ने किया। समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने आयोजक विषयक की जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय मदनलाल जी पाटनी की जन्मस्थली में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय पाटनी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीन हीन असहाय जरूरतमंद की सेवा में पाटनी हर समय तत्पर रहते थे व उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके परिवार के लोग भी समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं इसके लिए वे साधुवाद के पात्र है। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सोहन लोमरोड ने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नही होता उसको करने की इच्छा शक्ति मन में होनी चाहिए महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता हासिल कर देश व समाज की कीर्ति को आगे बढ़ाना चाहिए। व पुनीत कार्य हेतु भामाशाह पाटनी परिवार का आभार प्रकट किया। मंच पर अतिथि के रूप में पाटनी ट्रस्ट के बसंत कुमार ,पियूष कुमार पाटनी,श्रीमती उषा देवी पाटनी,सलोनी पाटनी ,विनीत कुमार बगड़ा, मैना देवी पाटनी,उषा देवी बगड़ा,सारिका पाटनी,प्रीति देवी बगड़ा,मीनू देवी बगड़ा मोजूद थे। अतिथियों का स्वागत पंचायत समिति सदस्य भंवर सिंह ,सत्यनारायण पारीक,नानूराम प्रजापत,महावीर प्रसाद पारीक, मुकन सिंह,सहीराम लोमरोड़,संग्राम लोमरोड, कानाराम लोमरोड,बाबूलाल पारीक ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संतोष कुमार शर्मा ने व आभार विद्यालय प्रधानाचार्य ओमनाथ सिद्ध ने किया।