रोहित जैन/नसीराबाद। राष्ट्रीय पल्स पोलियों महाअभियान के तहत रविवार को पहले दिन नसीराबाद में 0 से 5 वर्ष तक के 4073 बच्चों को पल्स पोलियो खुराक पिलाकर 54.29 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। पल्स पोलियो अभियान के तहत नगर में 33 बूथ स्थापित किए गए हैं। जिन पर 126 वैक्सीनेटर ने अपनी सेवाएं दी। राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कपूर ,अभियान प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश बालोदिया व डॉ पुष्पेंद्र प्रभाकर ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। सोमवार व मंगलवार को भी चिकित्साकर्मी अभियान से शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।