अमन जैन कोटखावदा/जयपुर। डिजिटल मार्केटिंग और मोबाइल एडवरटाइजिंग सर्विसेज में राजस्थान की अग्रणी संस्था अरिहंत ग्लोबल (AGSIPL) द्वारा 10वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जयपुर के दुर्गापुरा स्थित प्रधान कार्यालय में शहर के गणमान्य लोगों के सानिध्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीकर शहर में 1997 में छोटी उम्र में डोर टू डोर पापड़ विक्रय कर सेल्स मार्केटिंग की कला में निपुण कंपनी के नेतृत्वकर्ता राहुल कुमार जैन ने सुनीता जैन के साथ वर्ष 2013 में इस संस्था की नींव डालकर कामयाबी की श्रृंखला की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य मात्र ग्राहक सर्वोपरी है। दुर्गापुरा जयपुर से आज अरिहंत ग्लोबल अपने श्रेष्ठ प्रबंधन, सुदृढ़ नेतृत्व, अच्छी टीम, क्वालिटी वर्क के बदौलत विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े कॉरपोरेट क्लाइंट के साथ जीत की श्रृंखला को मोबिलिटी और डिजिटल मार्केटिंग के सेगमेंट में निरंतर आगे बढ़ाते जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने कई राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड्स भी हासिल किए है। कार्यक्रम के दौरान संस्था में निरंतर अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले कार्यरत साथियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। संस्था में कार्यरता राकेश जांगिड़ को निरंतर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने पर विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के अंकित जैन, काशिफ, आकांक्षा, सत्यम, लोकेश, रमेश, नितेश, राशिका, दिव्या आदि को भी विभिन्न श्रेणियों में परितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कंपनी के एडवाइजर अरूण अग्रवाल (फोर्टी), जगदीश सोमानी, डा. सुनील ढंड, मनोज जैन, पार्षद दामोदर मीणा, अखिल विजय, त्रिलोक जैन ने भी रोजगार सृजन, ग्राहक विश्वास, कर्मचारी मोटिवेशन, टीम वर्क, हेल्थ एंड वेलनेस के बारे में बात करते हुए कंपनी के मैनेजमेंट को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।