Saturday, November 23, 2024

दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल का अधिवेशन एवं भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

जयपुर। दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल का अधिवेशन एवं सम्मान समारोह भट्टारक की नसिया, जयपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष अनिल जैन आईपीएस रिटायर्ड ने बताया कि यह अधिवेशन दो सत्रों में हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बडजात्या इन्दौर, अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्यध्यक्ष महेंद्र पाटनी, प्रमुख अतिथि सुरेन्द्र जैन पांडया राष्ट्रीय महामंत्री, सम्मानीय अतिथि नवीन सेन जैन कार्यध्यक्ष, चित्र अनावरण करता अशोक कुमार गोधा, टैक्स एडवोकेट, दीप प्रज्ज्वलन करता शरद मिश्रा, डाइरेक्टर त्रिमूर्ति बिल्डर एण्ड डवलपमेंट, जयपुर, विशिष्ट अतिथि डा मोहन लाल मणि प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक रहे ।

महामंत्री महावीर जैन बाकलीवाल ने बताया कि इस अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में राजस्थान अंचल स्थित सभी संभागो को सम्मानित किया, महासमिति परिवार से जुड़े नये गोरवमयी, संरक्षक एवं विशिष्ट सदस्यों का सम्मान किया, वयोवृद्ध गुमान मल जैन टोंग्या को शाल दुपट्टा माला साफा पहनाकर सम्मान किया एवं दीर्घायु होने की कामना की । डा णमोकार जैन, अधिवेशन के संयोजक ने बताया कि इस अधिवेशन को सम्पन्न कराने में जिन महानुभावों एवं सकि्य सदस्यों का सम्मान किया । मुख्य सम्पादक पी सी जैन ने बताया कि इस अधिवेशन में एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया गया जिसमें विज्ञापन दाताओं का सम्मान के साथ 108 आचार्य सुनील सागर जी महाराज एवं सभी अतिथियों के द्वारा इसका विमोचन हुआ ।

आचार्य 108 सुनील सागर जी महाराज ने इस अवसर पर महासमिति के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ता को भी आशीर्वाद दिया एवं महासमिति के कार्यक्रम की सराहना की । महामंत्री श्री महावीर जैन बाकलीवाल ने पिछले चार साल में राजस्थान अंचल ने सामाजिक धार्मिक क्षेत्र में किये कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालक मनीष वैद ने किया। इस अधिवेशन को सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका एवं सफल संचालन किया उसके लिए आभार एवं धन्यवाद के साथ सम्मानित किया । महामंत्री महावीर जैन बाकलीवाल ने सभी अतिथियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं, कार्य कारिणी समिति के पदाधिकारियों को, एवं अंचल स्थित सभी सभी संभागो के अध्यक्ष मंत्रियों के साथ उनकी कार्य कारिणी समिति एंव पधारे सभी महानुभावों को धन्यवाद दिया । जिन्होंने अपने व्यस्त तम समय में से समय निकाल कर इस आयोजन को सफल बनाया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article