जयपुर। जैन सौशल ग्रुप महानगर का 64 सदस्य दल विदेश भ्रमण (वियतनाम यात्रा) दिनांक 21 से 28 नवम्बर के बीच सम्पूर्ण कर दिनाँक 29 नवंबर को वापस जयपुर लौटा। महानगर ग्रुप के अध्यक्ष संजय छाबड़ा ने बताया कि इस विदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य जैन समाज का सिद्धांत जियो एवं जीने दो एवं शाकाहार का प्रचार प्रसार करना रहा। इस यात्रा में हलोंग बे, हनोई एवं दनाऺग शहर का भरपूर आनन्द लिया। इससे पूर्व महानगर ग्रुप की तीन सफल विदेश यात्रा ( बैंकाक पटाया, सिंगापुर मलेशिया एवं दुबई) हो चुकी हैं। इस यात्रा को रैमिटैक्ष ट्रैवल कम्पनी के माध्यम से सेल्स मैनेजर ईश्वर दास द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से सभी सुविधाओं के साथ भारतीय जैन फूड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था जिससे सभी सदस्यों को पूरी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं हुई। इस यात्रा के सयोजक विरेंद्र जैन एवं दिपेश छाबड़ा (पूर्व अध्यक्ष)) रहे, साथ ही इस यात्रा में महानगर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश जैन भी अन्य सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए।