आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज 108 आचार्य श्री भारत सागर जी महाराज के चरण स्थापित किए
जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एसएफएस राजावत फार्म मानसरोवर जयपुर में आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज 108 आचार्य श्री भारत सागर जी महाराज के चरण एक भव्य समारोह में स्थापित किए गए। परम पूज्य आर्यिका रत्न 105 श्री भरतेश्वरमति माताजी व डा. कमलेश जैन शास्त्री बनारस वालों के सानिध्य में आचार्य 108 श्री विमल सागर जी महाराज व आचार्य 108 श्री भरत सागर जी महाराज के चरण वेदी में प्रतिष्ठापित किए गए । प्रातः 6.30 बजे- नित्य नियम अभिषेक व शांति धारा अशोक रोहित मासूम एकता पुष्पा कासलीवाल परिवार, सुरेंद्र बबीता जैन पाटनी परिवार सुमेर नगर के द्वारा शांति धारा की गई। 7.30 बजे- साज बाज के साथ पूजन एवं वेदी शुद्धि कार्यक्रम महिला मंडल के द्वारा किया गया। 8.15 बजे- माताजी के पाद प्रक्षालन समाज श्रेष्ठि श्रीमती प्रेम देवी नवीन गंगवाल चकवाडा वाले, शास्त्र भेंट श्रीमती प्रेमा लुहाडिया परिवार द्वारा किया गया।
वेदी पर चरण स्थापित करने का सौभाग्य मनोज शालिनी कुशाल छाबड़ा, विजय कुमार पुष्पा बोहरा कीर्ति नगर वाले एवं सुनील सौरभ गौरव कासलीवाल परिवार थड़ी मार्केट को सौभाग्य प्राप्त हुआ।वेदी पर यंत्र जी सिद्धांत विकास राकेश सुनीता अनुकंपा दीदी संघ, नरेंद्र कुसुम राजेश नीता सौभाग मल अंजना धर्मचंद पायल ज छाबड़ा, लालचंद किरण कमलेश रिचा पांडे, महेंद्र विमला लुहाड़िया, अनंत मोहन सुमन कासलीवाल, विजय प्रकाश पुष्पा सुरेंद्र तारा देवी सेठी, अशोक नवरत्न विनोद किरण झंझरी परिवार द्वारा विभिन्न क्रियाओं में सहयोग प्रदान किया गया। तत्पश्चात आचार्य 108 श्री विमल सागर जी आचार्य 108 श्री भरत सागर जी की एवं पूज्य आर्यिका रत्न 105 भरतेश्वरी माताजी की साज संगीत से जीतू जैन प्रताप नगर द्वारा पूजा की गई जिसका संचालन महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला पाटनी ने किया। समिति अध्यक्ष डॉक्टर राजेश काला ने बताया कि वेदी का निर्माण भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार हंसराज मोहनलाल प्रजापति द्वारा किया गया। समिति महामंत्री सौभाग मल जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का माला और तिलक लगाकर सम्मान किया।