मुनि हर्षलाल स्वामी एवं महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा. का आध्यात्मिक मिलन
सुनील पाटनी/भीलवाडा। शहर के न्यू आजादनगर आई सेक्टर में बुधवार सुबह उस समय चतुर्विद संघ के मिलन का नजारा पेश हुआ जब रूप रजत विहार से चातुर्मास सम्पन्न करनेे वाले मरूधरा मणि महासाध्वी जैनमतिजी म.सा. की सुशिष्या वात्सल्यमूर्ति इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा का कमला क्रिस्टल से न्यू आजादनगर में विहार के दौरान आजादनगर आई सेक्टर में सुश्रावक निर्मल पानगड़िया के निवास पर तेरापंथ धर्मसंघ के वरिष्ठ संत पूज्य मुनि हर्षलालजी स्वामी आदि ठाणा से आध्यात्मिक मिलन हुआ। तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में चातुर्मास सम्पन्न कर मुनि हर्षलाल स्वामी, पारस मुनिजी एवं यशवन्त मुनिजी म.सा. एवं पुर में चातुर्मास सम्पन्न कर पूज्य प्रतीेक मुनिजी, पदम मुनिजी एवं मोक्ष मुनिजी म.सा. न्यू आजादनगर पानगड़िया निवास पधारे थे। यहीं पर न्यू आजादनगर में पधारे पूज्य इन्दुप्रभाजी म.सा., आगम मर्मज्ञा डॉ. चेतनाश्रीजी म.सा., प्रबुद चिन्तिका डॉ. दर्शनप्रभाजी म.सा., तत्वचिन्तिका डॉ. समीक्षाप्रभाजी म.सा., आदर्श सेवाभावी दीप्तिप्रभाजी म.सा., तरूण तपस्वी हिरलप्रभाजी म.सा. का आगमन होने से चतुर्विद संघ का मिलन हो गया। इस दौरान पूज्य मुनि हर्षलाल स्वामी एवं महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा ने परस्पर अभिवादन के साथ एक-दूसरे के सुखसाता पूछी ओर धर्म संदेश प्रदान किया। मुनि हर्षलाल स्वामी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए संयम जीवन में आध्यात्मिक पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी एवं मांगलिक प्रदान किया। इस आध्यात्मिक मिलन के साक्षी बने श्रावक-श्राविकाओं ने भी पूज्य संतों एवं महासाध्वियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद पूज्य महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा न्यू आजादनगर स्थित डी-211 सुश्रावक नरेश बाबेल के निवास पर पहुंचे। पूज्य महासाध्वीजी का दिनभर का प्रवास यहीं रहा। इससे पूर्व कमला क्रिस्टल से न्यू आजादनगर तक विहार यात्रा में श्री अरिहन्त विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सुकलेचा, मंत्री सुरेन्द्र चौरड़िया, संगठन मंत्री नवरतनमल बाफना, उपाध्यक्ष अनिल ढाबरिया, चातुर्मास संयोजक वीरेन्द्रसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष गणपत कुमठ, युवक मण्डल के मंत्री गौरव तातेड़ आदि पदाधिकारी एवं श्रावक-श्राविकाएं शामिल थे।
बापूनगर में कल होंगी सुमतिप्रकाशजी म.सा. के देवलोकगमन पर भावाजंलि सभा
वात्सल्यमूर्ति इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा का 30 नवम्बर गुरुवार सुबह 8.30 बजे न्यू आजादनगर से विहार कर बापूनगर स्थित महावीर भवन में आगमन होगा। श्री श्वेताम्बर जैन स्थानकवासी श्रावक समिति संघ महावीर भवन बापूनगर के तत्वावधान में सुबह 9 बजे से श्रमण संघीय सलाहकार भीष्म पितामह राजर्षि सुमतिप्रकाशजी म.सा. के देवलोकगमन पर श्रद्धाजंलि के रूप में भावाजंलि सभा का आयोजन होगा। श्रीसंघ के मंत्री अनिल विश्लोत ने बताया कि इसमें पूज्य साध्वी वृन्द एवं श्रावक-श्राविकाएं पूज्य सुमतिप्रकाशजी म.सा. को भावाजंलि अर्पित करेंगे। श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश मुणोत ने सभी श्रावक-श्राविकाओं से आग्रह किया है कि पूज्य महासाध्वी वृन्द की अगवानी एवं भावांजलि सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की भावना रखे।