Saturday, November 23, 2024

पाटनी दंपति ने वैवाहिक वर्षगांठ पर जरूरतमंद छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण किए

सुजानगढ़। स्थानीय राजकीय गणेशीराम झंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुवाहाटी प्रवासी पदमचंद शांति देवी पाटनी की 55 वी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर पाटनी परिवार के सौजन्य से सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में 175 जरूरतमंद छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज अतिथियों ने किया। समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक खेमचंद बगड़ा ने कहा कि दीन हीन असहाय जरूरतमंद की सेवा में पाटनी परिवार हर समय तत्पर रहता है । वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जो पुनीत कार्य किया इस तरह जरूरतमंद की मदद कर जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ मनानी चाहिए । समिति निरंतर नगर में सामाजिक सरोकार के उल्लेखनीय कार्य कर रही है। जिसके लिए व प्रशंसा की पात्र है। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विमल कुमार पाटनी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नही होता उसको करने की इच्छा शक्ति मन में होनी चाहिए महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता हासिल कर देश व समाज की कीर्ति को आगे बढ़ाना चाहिए। समाजसेवी श्याम स्वर्णकार ने पुनीत कार्य हेतु भामाशाह पाटनी का आभार प्रकट किया। मंच पर अतिथि के रूप में समाजसेवी संतोष गंगवाल, कंवरीलाल पाटनी सूरत, श्रीमती मैना देवी पाटनी, श्रीमती मीनू देवी बगड़ा,श्रीमती प्रेमलता देवी बगड़ा मोजूद थे। स्वागत की श्रृंखला में अतिथियों मे से खेमचंद बगड़ा का व्याख्याता हरिप्रसाद टेलर,विमल कुमार पाटनी का विकास प्रजापत,कंवरीलाल पाटनी का सीताराम मीणा, संतोष गंगवाल आशु राम, विनीत जी बगड़ा को का निखिल टेलर,श्याम स्वर्णकार का रामलाल गुलेरिया ने,प्रेमलता जैन का कुसुम शर्मा,मैना देवी का स्वनंदा महेंन, मीनू देवी बगड़ा का अंकिता शर्मा , प्रधानाचार्य कुसुम शर्मा का राजकंवर मीणा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित बोदूराम शास्त्री ने किया व विद्यालय प्राचार्य श्रीमती कुसुम शर्मा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अथितियो ने विद्यालय में एक्सरसाइज मशीन का भी उद्घाटन किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article