आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ सानिध्य में कराने का हुआ निर्णय
कामां। कस्बे के शांतिनाथ दिगंबर जैन दिवान मंदिर कामां में जैन समाज के पूर्व संरक्षक सत्येंद्र प्रसाद जैन लहसरिया की अध्यक्षता में जैन समाज की आम मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमें समाज के सभी बुजुर्ग, एवं युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सर्वसम्मति से आचार्य सुनील सागर महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कराने का निर्णय लिया गया। जैन समाज के अनुसार कामां में परम पूज्य चतुर्थ पट्टाचार्य आचार्य सुनील सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में लगभग बासठ वर्ष पश्चात पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की भावना भाई जा रही है जिसे लेकर समाज में विशेष उत्साह देखा गया एवं समाज के सभी लोगों द्वारा तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया। मीटिंग में सर्व प्रथम कामां में अवतरित प्रथम गणिनी आर्यिका श्री विजय मति माताजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।इस अवसर पर वीर चंद जी बड़जात्या दिल्ली, गजेंद्र जैन, अशोक जैन जयपुर, सुभाष जैन अध्यक्ष जैन समाज, उत्तम चन्द जैन,प्रवीन जैन,विकाश जैन, नवीन जैन सुभाष जैन,संजय जैन बड़जात्या,संजय सर्राफ भागचंद जैन,प्रदीप जैन, देवेंद्र जैन,गौरव जैन,मयंक जैन,भारत जैन,पदम चन्द,प्रेम जैन,अनिल लहसरिया, बाबूलाल जैन, शुभम,बिट्टू,चन्द्र कुमार, नीरज,राजू,दिनेश,पंकज जैन,आकाश,काकू,नरेंद्र जैन,ज्ञानचंद,जीनू सहित बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग उपस्थित थे।