Saturday, November 23, 2024

विश्व में शांति समृद्धि की कामना के लिए क्षीरसागर के जल से की विशेष शांतिधारा

विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे मंगलवार को निवाई के बिचला जैन मंदिर में अष्टान्हिका महापर्व के चलते सिद्ध चक्र महामण्डल अनुष्ठान से पूर्व विश्व में शांति और समृद्धि की कामना के लिए क्षीरसागर के जल से विशेष शांतिधारा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान चन्द्र प्रभुजी सुपार्श्वनाथ जी शांतिनाथ जी एवं पारसनाथ भगवान की विशेष शांतिधारा की। चातुर्मास कमेटी के मीडिया प्रभारी विमल जौंला ने बताया कि पण्डित प्रतिष्ठाचार्य अशोक जैन धानी शास्त्री जबलपुर के निर्देशन में भावना एण्ड पार्टी जबलपुर के मधुर संगीत ध्वनियों द्वारा सोधर्म इन्द्र मूलचंद त्रिलोक चंद जैन धनपति कुबेर इंद्र अरुण कुमार अर्पित कुमार जैन लटुरिया यज्ञनायक महावीर प्रसाद हितेश कुमार जैन छाबड़ा ईशान इंद्र हेमचंद हर्षित कुमार जैन संधी माहेन्द्र इंद्र महेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार जैन संधी सानतकुमार इंद्र सूरजमल जैन सोगानी सहित कई इन्द्र इन्द्राणियो को शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विधान में सभी इंद्र इन्द्राणियो ने मण्डप पर श्री फल अर्ध्य चढ़ाकर पूजा अर्चना की जिसमें श्रद्धालुओं ने नित्य प्रति पूजा अर्चना, सुपार्श्वनाथ पूजन, शांतिनाथ पूजन के साथ सिद्ध चक्र महामण्डल विधान की विशेष पूजा अर्चना संगीत के साथ की। जौंला ने बताया कि विधान मे पूजार्थियो ने सिद्ध चक्र का पाठ पड़कर तीन लोक के नाथ की परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सांयकाल श्री जी की विशेष आरती, गुरु भक्ति, शास्त्र सभा एवं महिलाओं द्वारा धार्मिक हाऊजी प्रतियोगिता आयोजित किए गए जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article