Saturday, September 21, 2024

बंगाली बाबा गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा गणेश मंदिर में विशाल अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली रोड, आगरा रोड व जयपुर शहर की कॉलोनियों के बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंगत में प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान आसपास का क्षेत्र प्रथम पूज्य के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। बंगाली बाबा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ प्रथम पूज्य,स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव को अन्नकूट का भोग लगाकर किया गया। इस अवसर पर गणेश जी के लड्डुओं की झांकी व श्रंगार व श्रीआत्माराम जलेश्वर महादेव के अन्न की झांकी सजाई गई,जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर मंदिर प्रांगण को आकर्षक रोशनी से सजाया गया,जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। उन्होंने बताया कि अन्नकूट प्रसादी का क्रम दोपहर 3बजे से शुरू हुआ,जो देर रात तक चला। इस अवसर पर 500 सेअधिक कार्यकर्ताओं की टोलियां भक्तों को पंगत में बिठाकर मूंग, चौला, बाजरा,सब्जी व पूड़ी की प्रसादी ग्रहण करवाई। प्रसादी करीब 20 हजार से 25 हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण की। इस दौरान गूंज रहे प्रथम पूज्य के जयकारों व भजनों की स्वर लहरियों से वातावरण भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में धार्मिक,सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, सरकार के आला अफसरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article