फागी। कस्बे में सोमवार से शुरू हो रहे अष्टानिका महापर्व के दौरान आर्यिका श्रुतमति माताजी,आर्यिका सुबोध मति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज की अगुवाई में 20 नवंबर 2023 से 28 नवंबर 2023 तक श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का भव्य आगाज हुआ, कार्यक्रम में प्रातः मुनि सुव्रतनाथ जिनालय में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान के पात्रों का बोलियों के माध्यम से चयन हुआ जिसमें महावीर प्रसाद, रामावतार, प्रेमचंद , कमलेश कुमार, विनोद कुमार जैन कठमाणा वाले झंडा रोहण कर्ता, सौधर्म इन्द्र नेमीचंद, रमेश चंद्र, पवन कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार जैन कागला परिवार, यज्ञनायक इन्द्र ओमप्रकाश, सुरेश कुमार डेठानी, कुबेर इन्द्र संतोष कुमार -जम्बू कुमार बजाज, दीप प्रज्वलन रमेश चंद्र, राजेंद्र कुमार, पंकज कुमार कलवाड़ा वाले, तथा मैना सुंदरी- मीनाक्षी जैन मांदी ने बोलियों के माध्यम से सोभाग्य प्राप्त किया।
अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद झंडा, मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी, तथा चातुर्मास समिति के प्रतिनिधि मितेश लदाना ने संयुक्त रूप से बताया कि मुनिसुव्रनाथ दिगंबर जैन मंदिर से आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में बेन्ड बाजों के साथ प्रातः 51 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा नगर भ्रमण करते हुए पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर तक भव्य घट यात्रा निकाली गई , बाद में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में कठमाणा परिवार द्वारा झंडा रोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, गोधा ने अवगत कराया कि उक्त विधान पंडित कुमुद जी सोनी अजमेर के द्वारा विभिन्न मंत्रोचारणों के साथ सम्पन्न कराया जायेगा, मंदिर समिति के प्रतिनिधि विनोद मोदी ने बताया कि उक्त विधान में 51 इन्द्र इन्दाणियों के द्वारा पूजा अर्चना शुरू हुई तथा विधान में आज आठ अर्घ्य चढ़ाये गए।गोधा ने अवगत कराया कि उक्त अवसर पर समाज के वयोवृद्व कपूर चंद जैन मांदी, पूर्व सरपंच ताराचंद जैन,मोहनलाल झंडा, प्यार चंद पीपलू,कैलाश कलवाड़ा , सोहनलाल झंडा, प्रेमचंद भंवसा,रामस्वरूप जैन मंडावरा, रामस्वरूप मोदी,चम्पालाल जैन,केलास पंसारी,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद बावड़ी, केलास कासलीवाल, सुरेश सांघी, नेमीचंद कागला, सुरेश मांदी,पं.संतोष बजाज,केलास कडीला, सौभागमल सिंघल, भागचंद कासलीवाल, महेंद्र कासलीवाल,नवरत्न मल मंडावरा,रतन नला,हरकचंद झंडा, रमेश बजाज,हरकचंद पीपलू, शिखर मोदी, विरेन्द्र डोषी, सत्येंद्र झंडा,सुनील गंगवाल,सुरेश डेठानी,टीकम गिंदोडी, राजेंद्र कलवाडा,रमेश बावड़ी, एडवोकेट रवि जैन, राजेश छाबड़ा,बाबूलाल पहाड़िया, पवन गंगवाल, शांति लाल धमाणा, शांति लाल सेठी,महेंद्र बावड़ी,पारस नला, विमल कलवाडा, अनिल कठमाना,सुरेंद्र बावड़ी, सुरेंद्र पंसारी,विनोद कलवाडा, ओमप्रकाश कासलीवाल, राजेंद्र मोदी,महावीर मोदी, महावीर बजाज,पदम बजाज, पवन कागला, शिखर गंगवाल,मुकेश गिंदोडी,पारस मोदी, मोदी,मितेश तय लदाना, मनीष गोधा,कमलेश चौधरी, कमलेश सिंघल, कमलेश झंडा,बन्टी पहाड़िया,त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबु गोधा सहित सारे श्रावक श्राविकाएं साथ साथ थे।