Friday, November 22, 2024

भव्य समारोह में आचार्य श्री ने नवीन पिच्छिका ग्रहण की

पिच्छिका की शोभायात्रा निकालकर मंचपर लाये, संयम का उपकरण पिच्छिका जीवों की रक्षा के काम आती है

अशोक नगर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य परम पूज्य आचार्य श्रीआर्जवसागर जीमहाराज ससंघ के सान्निध्य में संयम के उपकरण पिच्छिका का परिवर्तन आज भव्य समारोह में सुभाष गंज मे किया गया जहां भक्तो ने संयम के व्रत ग्रहण कर मुनि संघ को नवीन पिच्छिका भेंट की और आचार्य श्री की पुरानी पिच्छिका नीलू मामा को लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

नये अंदाज में पिच्छिका परिवर्तन को करने की कोशिश कर रहे हैं: विजय धुर्रा
समारोह के प्रारंभ में मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि आज संयम के उपकरण पिच्छिका परिवर्तन चातुर्मास की समापन वैला में होने जा रहा है जैन युवा वर्ग पिच्छिका परिवर्तन को विभिन्न रूपों में प्रस्तुत करता है आज यहां महिला मंडल के मध्यम से की जा रही है जैन युवा वर्ग की वालिकाओ ने नृत्य की प्रस्तुति के साथ मंगलाचरण किया इसके बाद मंगलगान इसिता दीदी ने किया समारोह को संगीतमय साजकर आगे बढ़ते हुए युवा वर्ग संरक्षण शैलेन्द्र श्रागर ने कहा कि हम सब 1998 से पिच्छिका परिवर्तन समारोह कर रहे हैं देशभर में अशोक नगर युवा वर्ग के कार्यकर्ता नगर नगर में पहुंचकर अलग अलग अंदाज में प्रस्तुतियां देते हैं आज हमने महिला मंडलों को जिम्मेदारी सौंपी है। समारोह के प्रारंभ में आचार्य श्री के चित्र का अनावरण जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई सहित अन्य भक्तों ने किया वहीं दीप प्रज्जवन थूवोनजी अध्यक्ष अशोक जैन टींगू महामंत्री विपिन सिंघाई मंत्री विनोद मोदी प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने किया आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन जैन समाज के महामंत्री राकेश अमरोद अक्षय विवेक अमरोद परिवार द्वारा किया।

अष्ट प्रतीहार्य की प्रस्तुत के साथ आई पिच्छिका
आचार्य श्री आर्जवसागरजी महाराज जी पिच्छिका बहु बेटी संगठन के द्वारा भव्य प्रस्तुति के साथ शैलेन्द्र श्रागर के मधुर गीतों के साथ लाई गई जिन्होंने देने का सौभाग्य सीमा सुनील केन्टीन उषा रमेश चंद्र सुशील गंगवाल पांडिचेरी व ब्रह्माचारी ब्रह्माचारणी बहनो को मिला परम पूज्य भाग्य सागरजी महाराज की पिच्छिका महा समिति द्वारा भगवान के पंच कल्याणक की झलकियां के साथ लाई गई इसका विमोचन कर रिंकू अरुणा भारत विनोद कुमार प्रकाश चन्द्र शाशि दीदी भेंट किए पुरानी पिच्छिका श्रीमति श्वेता मनोज जैन‌ लल्ला भइया को मिला ।मुनि श्री महत सागर जी महाराज की पिच्छिका सुधा सागर महिला मंडल द्वारा लाई गई जिसका विमोचन विमर्श जाग्रति जैन युवा वर्ग महिला मंडल त्रिसला महिला मंडल की वहनो ने किया महेश घमंडी प्रकाश चन्द्र नरेश कदवाय रमेश चंद्र आदि को मिला वहीं पुरानी पिच्छिका श्री मति शिखा दिलीप कुमार वेलई को मिला वहीं मुनि श्री सजंग सागर जी महाराज की पिच्छिका का विमोचन श्री विद्यासागर सर्वोदय पाठशाला की वहनो दारा किया भेंट करने का सौभाग्य चंदन जैन छोटे लाल आनंद जैन सुधा जैन श्री मति अनीता कैलाश जैन को मिला वहीं पुरानी पिच्छिका सुनील जैन घट वमुरिया को मिला। वहीं मुनि श्री सानंद सागर जी महाराज की पिच्छिका महिला जैन मिलन दारा भव्य प्रस्तुति के साथ लाई गई जिसे राकेश जैन मुन्ना लाल कैलश चन्द्र श्री मति साधना अरविंद कुमार टींगू मिल को देने का सौभाग्य प्राप्त किया वहीं पुरानी पिच्छिका राजकुमारी राजकुमार इंजिनियर को प्राप्त हुआ सभी का सम्मान पंचायत कमेटी के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई संयोजक उमेश सिघई आदि ने किया।

छोटे छोटे जीवों की रक्षा के लिए पिच्छिका परिवर्तन करते हैं संत: आचार्यश्री
समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य श्रीआर्जवसागर जीमहाराज ने कहा कि पिच्छिका परिवर्तन चातुर्मास का अंतिम समारोह होता है समाज का वात्सल्य और भावना होती है बहुत सुंदर डग से पुण्य अर्जित किया संयम की बहुत बड़ी महिमा है जिसका मन‌संयम में लगा है देवता उनकी सेवा में लगे रहते हैं साधु पिच्छिका के विना सात कदम से आगे नहीं चल सकते इस पिच्छिका छोटे छोटे जीवों की रक्षा करने के लिए विशेष रूप से उपयोग की जाती है ये बहुत ही कोमल होती है मयूर कार्तिक मास में इसे सहज छोड़ देती है ये पंखा उसके लिए वाधक होने लगती है ये अहिंसा के पालन में सहकारिता करते हैं ऐसे एक वर्ष में ये कठोर हो जाती है उपकार दान‌ देना भी बहुत बड़ा पुण्य है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article