Saturday, September 21, 2024

णमोकार महामंत्र जाप्य लेखकों का सम्मान समारोह सम्पन्न

जयपुर। णमोकार महामंत्र बैंक संचालन समिति जयपुर की ओर से आयोजित णमोकार महामंत्र जाप्य लेखकों का सम्मान समारोह श्री आदिनाथ भवन श्री दिगम्बर जैन मंदिर मीरा मार्ग मानसरोवर, जयपुर में रविवार दिनांक 19.11.2023 को प्रातः आयोजित किया गया। प्रचार मंत्री राजेन्द्र कुमार जैन काला ने बताया कि सम्मान समारोह में 266 णमोकार महामंत्र जाप्य लेखकों का सम्मान किया गया।सवा लाख मंत्र लिखने वाले 32 लेखकों का हीरक पदक से, इक्यावन हजार मंत्र लिखने वाले 84 लेखकों का स्वर्ण पदक एवं पच्चीस हजार मंत्र लिखने वाले 150 लेखकों का रजत पदक से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में दीप प्रज्वलन, हीरक पदक प्राप्त कर्ता व समिति के सदस्यों के साथ प्रमुख वक्ता डॉ शीतल चन्द जी जैन ने किया। समारोह का शुभारंभ संतोष देवी चांदवाड़ के मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात डॉ शीतल चन्द जी जैन मंदिर अध्यक्ष सुशील कुमार पहाड़िया के साथ अतिथियों व णमोकार महामंत्र जाप्य लेखकों का सम्मान किया गया। प्रमुख वक्ता डॉक्टर शीतल चन्द जैन ने णमोकार महामंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की णमोकार महामंत्र भाव शुद्ध करता है, पापों का गलन करता है।यह अनादि निधन मंत्र है। मन वचन काय से आप लेखन कार्य करते हैं, यह आपका मंगल करता है। इस पावन अवसर पर आप सभी को कोई भी एक नियम अवश्य लेना चाहिए जो कल्याण कारी होगा। समिति के अध्यक्ष रतन लाल जैन कोठारी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए सभी लेखकों को आगे भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की। जाप्य पुस्तिकाएं छपवाने वाले वी सी जैन महावीर नगर व प्रेम चन्द जैन का भी सम्मान किया गया। मंत्री बाबूलाल जैन ने मीरा मार्ग मानसरोवर के श्री आदिनाथ दिगम्बर मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन पहाड़िया मंत्री राजेन्द्र कुमार सेठी व समस्त कार्य कारिणी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए आपका सहयोग सराहनीय है। पुरुस्कार वितरण कर्ता श्रीमती बीना जैन अजमेर का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। सभी णमोकार महामंत्र जाप लेखकों का भी आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार लेखन कार्य करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक टीकम चन्द अजमेरा, उपाध्यक्ष हरचंद बड़जात्या, हरक चन्द छाबड़ा कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पापड़ीवाल, प्रचार मंत्री राजेन्द्र काला सह सचिव महावीर कुमार चांदवाड़ एवं सदस्यों में कमल चन्द गोदीका, राजेन्द्र कुमार पांड्या, सुनील कुमार बज, धन कुमार लुहाड़िया, प्रमोद कुमार छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article