Saturday, September 21, 2024

चातुर्मास मंगल कलश निष्ठापन कार्यक्रम गाजे बाजे से सम्पन्न

बेन्ड बाजों के साथ चातुर्मास मंगल कलश यात्रा निकाली गई, विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा मुनि शुद्ध सागर ने करवाया स्थापित

विमल जौंला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज के सानिध्य में चातुर्मास निष्ठापन मंगल कलश यात्रा गाजे बाजे से निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। चातुर्मास कमेटी के प्रचार प्रसार संयोजक विमल जौंला ने बताया कि चातुर्मास निष्ठापन मंगल कलश यात्रा जैन बिचला मंदिर शांतिनाथ भवन से निकाली गई जिसमें मुख्य मंगल कलश निष्ठापन कार्यक्रम में मूलचंद त्रिलोक चंद बंटी जैन अक्षय कुमार जैन पांडया हरभगतपुरा परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान कलश निष्ठापन यात्रा में अनिल कुमार महुआ, हेमचंद हर्षित कुमार संधी, ज्ञानचंद अजय कुमार सोगानी, राजेश कुमार नरेश कुमार पाटनी जौंला को मुनि श्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना रजत मंगल कलश स्थापना करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर गुरुवार को गाजे बाजे से भगवान शांतिनाथ एवं सुपार्श्वनाथ के दर्शन करके चातुर्मास मंगल कलश यात्रा निकाली गई जो बड़ा बाजार बस स्टैंड अहिंसा सर्किल भगवान महावीर मार्ग होते हुए दीनदयाल कालोनी पहुंचे जहां भक्ति भाव से भजन कीर्तन के साथ मंगल कलश स्थापित किया गया। इस अवसर पर नवरत्न टोंग्या पुनित संधी गोमुखी ब्रांड सरसों तेल के निर्माता मनन दत्तवास बंसी ब्रांड तेल के निर्माता विष्णु बोहरा विमल सोगानी प्रेमचंद सोगानी शिखरचंद काला सहित कई लोग मौजूद थे।जौंला ने बताया कि 20 नवम्बर से अष्टान्हिका महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें 20 नवम्बर से 28 नवम्बर तक सिद्ध चक्र मण्डल विधान आयोजित किया जाएगा। जौंला ने बताया कि 29 नवम्बर को पिच्छिका परिवर्तन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article