श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का हुआ शुभारंभ,धूमधाम से निकली घटयात्रा
अर्पित जैन/भैंसलाना। कस्बे के श्री पद्मप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को चार दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन शुरु हुआ। सुबह मंदिर से गाजे बाजे के साथ घटयात्रा निकाली गई जो आजाद चौक,मैन बाजार,कुम्हारों का मोहल्ला, पाटनी मोहल्ला होते हुए वापस मंदिर में पहुंची। इस दौरान महिलाएं केसरिया वस्त्रों में सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी वही पुरुष वर्ग हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे। मंदिर में सुमेरचंद पाटनी परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आयोजक अमित जैन ने बताया की ध्वजारोहण के बाद श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा की गई तत्पश्चात विधानाचार्य प. प्रमोद जैन शास्त्री के सानिध्य में विधान पूजन शुरू हुआ। जिसमे संगीतकार महेश के भजनों के साथ भक्तिमय विधान पूजन आयोजित हुआ। शाम को मंगल आरती की गई।इस दौरान घीसालाल पाटनी, नवरतन जैन, कैलाश जैन, महावीर प्रसाद, अशोककुमार, विनोदकुमार, राजकुमार पाटनी, कपूरचंद जैन, पदमचंद जैन, राकेश जैन, अजय पाटनी, ललित पाटनी, सुभाष जैन, बसंत जैन, महेंद्र जैन आदि मौजूद रहें।