Sunday, November 24, 2024

मुम्बई में लेकसिटी के 10 कलाकारों की प्रदर्शनी

उदयपुर। मुम्बई में आयोजित होने वाली हाट ऑफ आर्ट :आर्ट फेयर में उदयपुर 10 चुनींदा कलाकार की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। गौरतलब है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री द्वारा देश में पहली बार कलाकारों को कला मंच देने के उद्देश्य से बिंदु दारासिंह और एक्सोबज द्वारा 9 से 11 नवंबर को यह आर्ट फेयर आयोजित होगा। बता दें इसमें देश की 150 से ज्यादा गैलरी के कलाकारों सहित फ्रीलान्स कलाकारों की कृतियां मुम्बई गोरेगाँव स्थित बम्बई एग्जीबिशन सेंटर नेस्को में प्रदर्शित होगी। जिसमें उदयपुर के डॉ. निर्मल यादव और क्यूरेटर डॉ. मनीषा साँचीहर इंस्पिरिट आर्ट गैलरी द्वारा दिनेश कोठारी, शर्मिला राठौड़, इति कच्छावा, नेहा चपलोत, राहुल माली, निर्भय राज सोनी, डी बी सर. मनदीप मीरा शर्मा की चित्रकृतियों के अलावा दीव से पद्मश्री प्रेमजीत बारिया,अहमदाबाद से शोभा वर्मा और ईशा भाविषि, जयपुर से शिल्पकार हंसराज चित्रभूमि, पुणे से मानसी पालशिकर, छत्तीसगढ़ से शिल्पकार नरेंद्र देवांगन, कोल्हापुर से जावेद गुलाब मुल्ला और अन्तराष्ट्रीय कलाकार में डैनमार्क से कैथरीन कार्लसन एवं यू के से एंड्रीयू हॉर्सफल की कृतियों को उच्च श्रेणी के बूथ A6 और A7 में प्रदर्शित किया जाएगा।
इंस्पिरिट आर्ट के सौजन्य से इसके बाद ये प्रदर्शनी पुणे के महाराष्ट्र कल्चर सेंटर की सुदर्शन कलादलन आर्ट गैलरी में 16 से 21 नवंबर तक लगेगी। जिसमें जयपुर के शिल्पकार हंसराज चित्रभूमि ऊंठ शिल्पकला का क्ले डेमोस्ट्रेशन और निर्भय राज सोनी का डेमोंस्ट्रेशन कैमलिन द्वारा करवाया जाएगा। बाद में अगले साल अप्रैल माह में इन सभी कलाकारों की कृतियों को अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर दुबई में प्रदर्शित किया जाएगा। यह जानकारी डॉ. निर्मल यादव और डॉ. मनीषा साँचीहर ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साझा की। इस मौके पर अभिनेत्री पूजा बत्रा, संयोजक बिंदु दारासिंह, अभिनेता अनिल जॉर्ज, आनंद राउत, मुकेश ऋषि और शाहबाज खान जैसे कई अभिनेता और निर्देशक उपस्थित थे।

रिपोर्ट/फोटो: योवंतराज माहेश्वरी

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article