Saturday, September 21, 2024

विश्व वन्दनीय भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाणोत्सव पर होगें पूरे देश में विभिन्न आयोजन

सोमवार, 13 नवम्बर को जयपुर में भट्टारक जी की नसियां में होगा मुख्य आयोजन
जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदमप्रभू का जन्म व तप कल्याणक शनिवार ,11 नवम्बर को
दिगम्बर जैन मंदिरों में होगें पूजा अर्चना के विशेष आयोजन

जयपुर। विश्व वन्दनीय, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाणोत्सव सोमवार,13 नवम्बर को पूरे देश में भक्ति भाव से मनाया जावेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बिहार के पावापुरी में, प्रदेश स्तरीय आयोजन दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में तथा जयपुर में भट्टारक जी की नसियां में राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा मुख्य आयोजन होगा। शहर के 250 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना एवं निर्वाणोत्सव के विशेष आयोजन होगें। इससे पूर्व शनिवार,11 नवम्बर को जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदमप्रभू का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया जावेगा। राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि जयपुर में मुख्य आयोजन राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां में होगा।
सभा के मंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रातः 7.30 बजे से होने वाले इस आयोजन में चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन, भगवान महावीर की संगीतमय पूजा के बाद प्रातः 9. 00 बजे निर्वाण काण्ड भाषा के सामूहिक उच्चारण के बाद निर्वाण लाडू चढाया जाएगा। महोत्सव के लिए राकेश छाबड़ा को मुख्य संयोजक एवं अनिल छाबड़ा को संयोजक बनाया गया है।

भगवान पद्मप्रभ के
जन्म एवं तप कल्याणक दिवस तथा भगवान महावीर के
निर्वाण लाडू महोत्सव पर
दिगम्बर जैन मन्दिरों में होंगे विशेष आयोजन—

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि शनिवार,11 नवम्बर को जैन धर्म के छटे तीर्थंकर भगवान भगवान पदमप्रभू का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रातः अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की जावेगी । पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ जन्म व तप कल्याणक अर्घ्य चढाया जावेगा ।महाआरती के बाद समापन होगा ।
इसी तरह से सोमवार,13 नवम्बर को भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक दिवस एवं 2550 वां निर्वाणोत्सव मनाया जावेगा ।
श्री जैन के अनुसार प्रतापनगर के सैक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में, बरकतनगर के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य नवीन नन्दी महाराज के सानिध्य में, आमेर के श्री संकटहरण पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर फागीवाला में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में, मीरा मार्ग पर स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि सर्वानन्द, मुनि जिनानन्द एवं मुनि पुण्यानन्द महाराज के सानिध्य में, बगरुं के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका भरतेश्वर मति माताजी ससंघ के सानिध्य में,
जनकपुरी के श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका विशेष मति माताजी ससंघ के सानिध्य में, टौक रोड पर नांगल्या बीलवा के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में गणिनी आर्यिका नंगमति माताजी ससंघ के सानिध्य में विशेष आयोजन होगें तथा निर्वाण लाडू चढाया जावेगा । जैन के मुताबिक सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज, गोपालजी का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर कालाडेरा (महावीर स्वामी ), तारोंऔ की कूंट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित शहर के 250 से अधिक मंदिरों में पूजा अर्चना एवं निर्वाण लाडू चढ़ाने के विशेष आयोजन होगें।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article