सुभाष पहाड़िया/कुचामन सिटी। महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में श्रीमती गुणमाला देवी कमल कुमार पाण्ड्या के सौजन्य से अरिहन्त हेल्थ केयर सेन्टर, कुचामन सिटी में रविवार को राजस्थान के विख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ, जाॅइन्ट एवं घुटना रिपलेस्मेंट लिगामेंट सर्जरी डाॅ. जितेश जैन, राजस्थान हाॅस्पिटल, जयपुर द्वारा 56 रोगियों की निःशल्क जाँच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारम्भ डाॅ. जितेश जैन, दानदाता परिवार के कैलाश पाण्ड्या, गवर्निग काउन्सलिंग मेम्बर सुभाष पहाड़िया, संस्था अध्यक्ष रामवतार गोयल संयोजक नरेश जैन, द्वारा भगवान महावीर के चित्र के सामने दीप प्रवज्जलित कर शिविर का शुभारम्भ किया डाॅ. जितेश जैन ने इस अवसर पर कहा कि महावीर इन्टरनेशनल द्वारा भामाशाह पाण्ड्या परिवार के सौजन्य से आयोजित इस हड्डी रोग जाँच शिविर में मरीजों को कुचामन में उपलब्ध करवा कर उन्हे आगे के ईलाज हेतु चिरंजीवी योजना का लाभ दिलवाकर मरीजों को निःनिल्क इलाज एवं आपरेशन करवाना संस्था व दानदाता का बड़ा पुण्य का काम कर रही है। शिविर संयोजक सुरेश जैन, गिरधारी दीक्षित, तेजकुमार बड़जात्या ने बताया कि शिविर में 20 रोगियों की एक्सरे व 45 रोगियों की खून की जाँच निःशुल्क की गई। शिविर प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को नियमित आयोजन किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष रामावतार गोयल ने बताया कि अशोक अजमेरा, महेश लढ््ढा, बोदुलाल कुमावत, चन्दु ने शिविर में सहयोगी रहे।