जयपुर। शुक्रवार को एम. पी. एस संस्कृति बगरू के नन्हे-मुन्ने. बच्चों द्वारा दिवाली महोत्सव को बड़े ही अनूठे ढंग से मनाया गया, जिसमें उन्होने अपने साथ – साथ उन बच्चों की दीपावली को भी रौशन करने की एक छोटी सी कोशिश की, उन्होने अपने घरों से लाये हुये कपडे खिलौने व अन्य जरूरत का सामान उन बच्चो मे बाटा जिन्हें इनकी जरूरत थी, वे बच्चे इन वस्तुओं को पाकर बहुत खुश हुये, उनकी चेहरो की मुस्कान देखते ही बन रही थी संस्कृति बच्चे अपनी प्यारी वस्तुओं को प्रेम से बाट कर बहुत खुश हो रहे थे। विद्यालय के साथ इस प्रयास से बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी अत्याधिक प्रभावित व खुश हुये। उन्होने कहा कि बच्चों मे नैतिक मूल्यों का विकास करने यह अनोखा प्रयास समाज के लिये अत्याधिक हित कारी होगा।