प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिभागियों में आता है निखार: डॉ. टांक
जयपुर। सांगानेर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने डांडिया कार्यक्रम में जमकर डांस किया। ग्रहणियों ने बच्चों के साथ ताल से ताल मिलाकर साथ दिया तथा खूब थिरकीं। वहीं दिवाली की साज-सज्जा पर भी फोकस किया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत म्यूजिकल चेयर, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस आदि का सफल आयोजन किया गया। वहीं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम टेलर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार कर सम्मानित किया। स्कूल के प्रिंसिपल शिवपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर ओपी टांक ने इस मौके पर कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिभागियों का विकास तथा उनकी प्रतिभा में निखार आता है। प्रतियोगिताएं सदैव अग्रसर रखती हैं तथा भविष्य की योजनाओं में सहायक होती है। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को मनवाता है तथा उसके जीवन में निखार से उज्जवल भविष्य बनता है। वहीं डॉक्टर ओपी टांक ने सभी प्रतिभागियों को साधुवाद दिया तथा ऐसे आयोजनों के लिए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।