मोहन सिंहल/टोंक। टोंक व निवाई से बस द्वारा 60 गुरू भक्तों ने सन्त शिरोमणि श्रमण मुनिपुनगव श्री सुधा सागर महाराज के सानिध्य में आगरा में चतुर्मास के दौरान श्रमण संस्कृति पाठशाला के महाधिवेशन के आयोजित कार्यक्रम में गुरु भक्तों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में लगभग सभी राज्यों के जैन पाठशाला के 5000 से भी अधिक शिक्षार्थीयो ने भाग लिया। डा. चेतन जैन ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 4 से 5 किमी की बालक बालिकाओं द्वारा ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी निकालीं । प्रकाश पटवारी ने बताया कि श्रमण संस्कृति ज्ञान प्रसार के कार्य के लिए अनिल ट्रान्सपोर्ट को मेंडल पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित करते समय अशोक छाबड़ा धर्मचन्द आणडरा प्रेम सर्राफ एवं सुमित्रा सिहल आशा जैन अर्चना जगतपुरा आदि मोजूद थे। टोंक जैन पाठशाला से बालक बालिकाओं मे अक्षित दर्शिका राशि एवं दक्ष के साथ अन्य साथी उपस्थित थे। समाज सेविका रजनी जैन ने बताया कि निवाई शान्ति सागर पाठशाला में निःशुल्क धार्मिक शिक्षा देने वाली महिलाओं मे मुन्नी देवी भाणजा सीमा नवजीवन एवं मिनाक्षी भाणजा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एस एम सिंहल उत्तम कुरेडा शंकर मोहम्मद गढ़ वालो सहित कई लोग उपस्थित थे। बस के सभी साथियों ने सिद्ध क्षेत्र सोनागिरी की भी वन्दना की वन्दना के बाद सभी गुरू मां भक्तों ने विश्व प्रसिद्ध स्वस्ति धाम प्रणेता जहाजपुर के नाम से विख्यात प०पू० आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । रास्ते में टोंक वापसी के समय शिवपुरी म०प० में देवादी देव भगवान आदिनाथ के मन्दिर में सभी भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया।