Sunday, November 24, 2024

29 अक्टूबर को करियर काउंसलिंग एवं 30 को आगरा में होगा जैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

अजय जैन/आगरा। संपूर्ण जैन समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाकर उनका सम्मान कार्यक्रम 30 अक्टूबर को ताज नगरी आगरा में समाधिस्थ संत ज्ञान सागर जी महाराज की प्रेरणा से जैन साध्वी आर्षमती माता जी के सानिध्य में सकल जैन समाज द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां इन दिनों भव्य स्तर पर जारी है इससे पहले 29 अक्टूबर को प्रतिभाओं के मार्गदर्शन हेतु करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमे विमल जैन सीए, रीतेश जैन गाजियाबाद, श्रीमती तनू जैन आइएएस प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे इसी दिन प्रसिद्ध भजन गायक विक्की पारिख भजन संध्या में भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे इस संबंध में जैन साध्वी आर्षमती माताजी ने संदेश देते हुए कहा है कि यह प्रतिभा सम्मान एक ऐसा मंच है जो देशभर की जैन समाज के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पहचानता है इस आयोजन के माध्यम से हजारों छात्र छात्राओं एवं अन्य सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाना है यह कार्यक्रम युवा दिमागों को अपना जुनून विकसित करने और युवा नेतृत्व में एक इतिहास बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के तरीके में से एक है, ज्ञानार्ष भक्त परिवार की कंचन दीदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी परम पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक षष्ट पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के आशीर्वाद से गुरु मां गणिनी आर्यिका 105 आर्षमति माताजी के निर्देशन में “आचार्य ज्ञानसागर अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 29 एवं सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध ताज नगरी आगरा शहर में होने जा रहा है-जिसमे देश भर जैन समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्पूर्ण भारतवर्ष के सम्रग जैन सम्प्रदायों के प्रतिभाशाली जैन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमे इस वर्ष जिन जैन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 वी या कक्षा 12 वी में 90 % या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है अथवा यूपीएससी, सीए, आईआईटी, क्लेट, नीट अथवा उनका किसी भी उच्च प्रसाशनिक सेवा में चयन हुआ है अथवा किसी विशेष क्षेत्र में पुरस्कार/सम्मान प्राप्त किया हो, वे सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं निर्धारित समय में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।आयोजको में शामिल सोनू जैन वराहने वालो ने बताया कि समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी चयनित छात्रों को एवं उनके साथ आने वाले एक अभिभावक को मार्गव्यय ( ऐच्छिक ) आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, मैडल, बैग आदि देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजको के अनुसार उक्त समारोह में सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुये है । परम् पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के सान्निध्य में लगभग 23 वर्षो से यह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अनवरत होता आ रहा है पूज्य गुरुदेव की समाधि के पश्चात उनकी अंतिम दीक्षित शिष्या पूज्य गुरुमां गणिनी आर्यिका 105 आर्षमति माताजी ससंघ ने इस समारोह के आयोजन का बीड़ा उठाया है। माताजी के सान्निध्य में प्रथम आयोजन सिहोनियाँ जी में अपार सफलता के साथ सम्पन्न हुआ था व द्वितीय आयोजन 13 नबंवर 2022 को ग्वालियर में भी एक अमिट छाप छोड़ते हुए एक अनुपम ऊंचाइयों को प्राप्त हुआ था। अब पुन: उसी सकारात्मक सोच को लिए आगरा की धरती पर ‌ प्रतिभा सम्मान समारोह होने जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article