Sunday, November 24, 2024

जैन सोश्यल ग्रुप्स का जैन एकर्स-जेएसजी क्रिकेट प्रीमीयर लीग

जयपुर। जेएसजीआईएफ नॉर्दन रीजन के तत्वावधान में एस जे पब्लिक स्कूल जयपुर में क्रिकेट टूर्नामेन्ट 08 अक्टूबर, 23 को शुरू हुआ जिसका समापन दिनांक 22.10.2023 को हुआ। इस टूर्नामेन्ट के होस्ट ग्रुप जेएसजी यूनिवर्स एवं को-होस्ट गु्रप जेएसजी वीनस थे। रीजन सचिव सिद्धार्थ जैन ने बताया टूर्नामेन्ट में ऑवरआर्म में जेएसजी एमरल्ड विजय रही एवं अंडर आर्म के अन-मैरिड मेन में जनक, मेरिड मेल्स में स्कॉर्पियों और महिला वर्ग में संगिनी संस्कार विजेता रहे। रीजन चेयरमैन महेन्द्र सिंघवी एवं क्रिकेट टूर्नामेन्ट के मुख्य समन्वयक महेन्द्र गिरधरवाल ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट में 108 टीमें एक साथ खेली जो कि एक नया कीर्तिमान बना। जिसके प्रमाण-पत्र व मेडल भी मौके पर ही दिये गये। टूर्नामेन्ट के मुख्य सलाहकार राकेश जैन एवं सलाहकार उजास जैन ने बताया की कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन डॉ. अर्चना शर्मा अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड ने किया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथी रफीक खान विद्यायक आदर्श नगर जयपुर एवं विशिष्ट अतिथी महेन्द्र गिरधरवाल-सचिव जेएसजी आईएफ, पार्षद पारस जैन-वार्ड न. 80, श्रीमती सोनल जैन – निदेशक जैन एकर्स, निदेशक श्रीमति आंकाक्षा हाड़ा रहे। रीजन के वाईस चेयरमैन नरेश रावकां, मनीष जैन (कोटा), रविन्द्र बिलाला ने होस्ट ग्रुप जेएसजी यूनिवर्स के दीक्षान्त हाड़ा, अंकुर जैन एवं टीम, को-होस्ट जेएसजी वीनस ग्रुप के नितिन जैन, मनीष लुहाडिया एवं टीम तथा सभी क्रिकेट कन्वीनर, कॉआर्डिनेटर, सभी सहयोगी संस्थाओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन रीजन के चेयरमैन इलेक्ट राजीव पाटनी ने किया और बताया कि क्रिकेट एरीना की संपूर्ण जिम्मेदारी रीजन के संयुक्त सचिव डॉ. राजीव जैन, राजकुमार जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, पीआरओ धीरज पाटनी व राजेश काला की देखरेख मेें मुकेश कासलीवाल, अंकित जैन, नीलेश जैन, रूपेश जैन, जितेश जैन, गौरव जैन, आशीष तोतुका इत्यादि ने संपूर्ण की।शैलेन्द्र शाह, सुधीर गंगवाल, माणक मेहता 15 दिवसीय महोत्सव में स्वादिष्ट व्यंजनों का खिलाडियों एवं मेहमानों ने पूरी तरह से लुफ्त उठाया। जेएसजी वीनस के नवीन गंगवाल, अक्षय जैन, हरीश जैन, महेन्द्र जैन ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेन्ट के दौरान प्रतिदिन लक्की ड्रॉ द्वारा 09 गिफ्ट दी गयी, जिसकी सभी ग्रुप्स द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। रीजन के सचिव सिद्धार्थ जैन ने राज्यभर से आये अतिथी, सभी क्रिकेट टीम एवं खिलाडी़, स्पोेंसर को-स्पोंसर, एसोसियेट पार्टनरस, सभी पूर्व रीजन चेयरमैन, सभी जेएसजीयन साथियों एवं सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों एवं सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट महेन्द्र गिरधरवाल
मुख्य समन्वयक-क्रिकेट टूर्नामेन्ट

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article