Saturday, September 21, 2024

जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी जयपुर साउथ चेप्टर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जयपुर। रविवार, 22 अक्टूबर को सन्मति सभागार सुधा सागर कालोनी मालवीया नगर जयपुर में क्षमावाणी पर्व एवं युवा जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी (एन एक्स )का शानदार शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह कि मुख्य अतिथि युवा जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी (एन एक्स ) की माननीय सदस्या श्रीमती वीनू जैन इन्जिनियर थी। समारोह में सभागार खचाखच भरा हुआ था तथा 43 युवा इन्जिनियरो ने आज तक सदस्यता ग्रहण की जिसके और आगे बढ़ने की पूर्ण संभावना है। इस नये यूथ चेप्टर के गठन का पूर्व में दिनांक 15 सितम्बर 23 इन्जिनियरिंस दिवस के गठन का अनुमोदन करते हुए इन्जी पीसी छाबड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी इन्टरनेशनल फांण्डेसन इन्दोर द्वारा मान्यता प्रदान कर दी गई थी। आज विधिवत युवा चेप्टर के अध्यक्ष व मंत्री का सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से मनोयन कर कार्य कारणी बना दि गई जिसमें इन्जी डा: सुशील जैन ने अध्यक्ष पद व मंत्री पद् पर इन्जी अतिक्षय जैन तथा बड़े हो उत्साह के माहौल में हमारे आज के मुख्य अतिथि इन्जी वीनू जैन ने संरक्षक पद् की शपथ ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि इन्जी वीनू जैन सी. ई. जी. की चीफ आपरेटिंग आफिसर तथा जीतो की चीफ सेक्रेटरी के साथ साथ जीतो के शिक्षा विभाग की हेड भी है। पंडित राजेश शास्त्री ने क्षमावाणी पर मार्मिक धार्मिक प्रवचन दिया समारोह में इन्जी आर के लुहाड़िया नोर्थ जोन के चेयरमेन साउथ चेप्टर के अध्यक्ष इन्जी डीके जैन व मंत्री इन्जी पीके जैन ने सभी का धन्यवाद दिया व नव मनोनीत अध्यक्ष ने पूर्ण इष्टा व लगन से चेप्टर को बहुत उच्चाइयों पर ले जाने का विश्वास दिलाया इसमें सभी का सहयोग मिला विशेष रूप से इन्जी आर के बगड़ा इन्जी बीपी जैन इन्जी डी एम जैन का सहयोग महत्वपूर्ण है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article