Saturday, September 21, 2024

छीपीटोला जैन मंदिर से 6000 छात्र-छात्राओं के साथ एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत तक धर्म प्रभावना शोभायात्रा निकली

आगरा। आगरा के हरीपर्वत स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अमृत सुधा सभागार में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर जयपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति पाठशाला महाअधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसके दूसरे दिन 22 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे क्षुल्लक श्री गंभीरसागर जी महाराज के सानिध्य में पूरे देशभर की 500 पाठशाला के 6000 छात्र-छात्राएं शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं महिलाओं के साथ छीपीटोला के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भव्य बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों एवं आकर्षक झांकियां के साथ धर्मप्रभावना शोभायात्रा निकली| शोभायात्रा में जैन धर्म पर आधारित हथकरघा,इंडिया नहीं भारत बोलो, गिरनार जी बचाओ,दयोदय तीर्थ, भाग्योदय तीर्थ,श्रमण संस्कृति सांगानेर की पाठशाला,आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज,निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज,निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी महाराज एवं मुनि श्री अजितसागर जी महाराज एवं समस्त मुनिराज की झांकियां एवं समस्त पाठशाला की झांकियां और एक से बढ़कर एक बहुत सुन्दर संदेशात्मक झांकिया आकर्षण का केन्द्र बन रही थी। यह विशाल शोभायात्रा नगर के जिस मार्ग से निकली मानो सभी के आकर्षण का केन्द्र बनीं। शोभायात्रा छीपीटोला जैन मंदिर से शुरू होकर साई की तकिया,कलेक्ट्रेट, धाकरान चौराहा,नालबंद चौराहा,राजा मंडी चौराहा,सेंट जॉन्स चौराहा होते हुए हरीपर्वत स्थित एमडी.जैन इण्टर कॉलेज ग्राउंड पहुंची| शोभायात्रा के पहुंचने पर समस्त पाठशाला की बालिकाओं ने बहुत सुंदर भक्ति गीत पर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | गुरूभक्तों ने अष्ट्र द्रव्यो की थाल सजाकर संगीतमय गुरूदेव का गुरू पूजन किया। इसके बाद भक्तों ने संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जव्वलन किया| साथ ही बाहर से आये हुए गुरुभक्तों ने मुनिश्री का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया| पाठशाला अधिवेशन में निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ने कहा कि भक्तों की अपार संख्या देखकर कहा कि यह पाठशाला अधिवेशन नहीं पाठशाला का मेला है जिसे सुनकर पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा और कहा कि जो भी आप कर रहे हैं| उसके संबंध में आपको पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। इस दौरान अधिवेशन में पूरे देशभर में संचालित पाठशालाओं के 100 से अधिक पाठशाला के छात्र छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं भक्तों की अपार संख्या देखने को मिली। सभी गुरू भक्ति में सराबोर नजर आए। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल एवं मुख्य कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार जैन शास्त्री द्वारा किया गया| शोभायात्रा की व्यवस्था हरीपर्वत युवा मंडल एवं छीपीटोला युवा मंडल के द्वारा संभाली गई| इस अवसर पर प्रदीप जैन पीएनसी,निर्मल मोठ्या,मनोज बाकलीवाल,नीरज जैन पन्नालाल बैनाड़ा,हीरालाल बैनाड़ा, जगदीश प्रसाद जैन,अमित जैन बॉबी,राजेश सेठी,विवेक बैनाड़ा,अशोक जैन,नरेश जैन,अनिल जैन रईस,राजेश जैन, राहुल जैन पश्चिमपुरी दीपक जैन, शिवम जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,राहुल जैन,शैलेंद्र जैन, रूपेश जैन चांदीवाले,नरेंद्र जैन,दिलीप जैन,अंकेश जैन सचिन जैन,समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोग एवं बाहर से पधारे गुरु भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

रिपोर्ट मीडिया प्रभारी शुभम जैन

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article