गुंसी, निवाई। भारत गौरव आर्यिका विज्ञाश्री माताजी के सान्निध्य में श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी पर दस दिवसीय महार्चना एवं विश्वशांति महायज्ञ जाप्यानुष्ठान का महाआयोजन बड़े ही भक्ति – भावों के सम्पन्न हो रहा है। आज शांतिनाथ भगवान की अखण्ड शान्तिधारा करने का सौभाग्य दिनेश जैन देवली, कुलदीप कासलीवाल चित्रकूट कॉलोनी जयपुर एवं विनोद कासलीवाल गायत्री नगर जयपुर वालों को प्राप्त हुआ। साजों – बाजों के साथ श्री श्री आदिनाथ महार्चना कराने का सौभाग्य ताराचन्द जैन मालपुरा वालों ने प्राप्त किया। गुरुवार के दिन आदिनाथ भगवान की भक्ति का विशेष महत्व होता है। गुरु माँ के श्री चरणों के पाद – प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य आज के चातुर्मास कर्त्ता परिवार ने किया। ततपश्चात गुरु माँ में आराधना का फल बताते हुए कहा कि – भगवान की आराधना ही आराध्य बनाती है। बिना आराधना किये कोई भी आराध्य नहीं बन सकता। आराधना के आधार से ही आदमी आराध्य पद को प्राप्त कर सकता है।