जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, स्वस्तिक,जयपुर की धार्मिक यात्रा संपन्न हुई । ग्रुप अध्यक्ष सतीश बाकलीवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के धार्मिक यात्रा में स्वस्तिक ग्रुप के 28 सदस्य दिनांक 7 अक्टूबर को रवाना हुए। अध्यक्ष सतीश बाकलीवाल के अनुसार प्रयागराज में संगम और वाराणसी में तीर्थांकरो की जन्मभूमि में चरण और मंदिरों के दर्शन किए। क्रूज में बैठे 80 घाटों को देखते हुए गंगा नदी की मनोरम आरती देखी। घाट पर स्थित भगवान पार्श्वनाथ के चरण और मंदिर के दर्शन किए। वाराणसी में ही सुप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ के मंदिर के दर्शन किए।=पश्चात अयोध्या में 5 तीर्थांकरों की जन्मभूमि के चरण और मंदिरों को देखकर आनंद आ गया। यहां पर बड़े जैन मंदिर में विराजमान पूज्य ज्ञानमती माताजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। रामलला के मंदिर भी गए। श्रावस्ती में 1008 भगवान संभवनाथ जी की जन्मभूमि में चरण और अति भव्य मंदिर के दर्शन किए। नंदीश्वर द्वीप और पंचमेरू जी का मंदिर की भव्यता के क्या कहने। यहां पर ग्रुप के अध्यक्ष सतीश मधु बाकलीवाल ने प्रथम अभिषेक और शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। त्रिलोकपुरी में नेमीनाथ जी भगवान के मंदिर के दर्शन किए। लखनऊ में भी मन्दिर में महावीर भगवान के दर्शन कर अभिभूत हो गए। सभी जगह साथियों ने अभिषेक, पूजा और आरती करी और सभी मंदिरों में राशि भेंट करी। लखनऊ में इम्मामबाड़ा में भुलभुलैया, रेसीडेंसी और अंबेडकर पार्क देखा। इस तरह बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सहयोग के साथ यह यात्रा 16 अक्टूबर को संपन्न हुई। इस यात्रा के संयोजक और संयुक्त मंत्री विनय छाबड़ा, उपाध्यक्ष अमर चंद पाटनी, कोषाध्यक्ष पवन ठोलिया, राजकुमार , रोहित , प्रदीप , अनिल राजेश सुज्योति प्रकाश, विनोद परिवार सहित और श्रीमति मधु बाकलीवाल सहित अन्य महिला साथियों ने टूर का भरपूर आनंद लिया।