जयपुर। अर्पित जैन । श्री श्याम गो सेवा समिति सेवा द्वारा गौ माता को भोग प्रसादी प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान 600 किलो, आयुर्वेदिक बांटा और 251 किलो पालक आदि गायों को खिलाया गया। ग्रुप समिति एडमिन मुकेश साहू ने बताया कि 10अक्टूबर को भोग प्रसादी प्रोग्राम के लिए समिति सदस्य द्वारा शाम 5:00 बजे धर्माथ गौशाला पचेवर के लिए प्रस्थान किया जहां लगभग 300 गौमाताओं को भोग प्रसादी खिलाई गई। भोग प्रसादी में खल, सटर्ली बंटा, काकड़ा गुड, आयुर्वेदिक दवाई में पीसी हुई अजवाइन, पीसी हुई हल्दी मेथी, स्नाय पत्ती, मुलेठी, आवला पाउडर, कालीमिर्च आदि सामग्री दी गई वही सेवा ग्राम व आसपास की घायल बेसहारा 70 से 80 गौ माता को भी प्रसादी खिलाई गई और घायल गौ माता के घावों पर पटिया की गई।समिति एडमिन मुकेश साहू के जन्मदिन के उपलक्ष पर साहू के पिता हनुमान साहू द्वारा हरी सब्जी में 251किलो पालक गौ माता को खिलाया गया। श्रमदान टीम में मुकेश साहू, लखन दास स्वामी, गणेश सैनी,राहुल सैनी, भंवरलाल बागड़ी,भवर खारोल, घनश्याम जांगिड़,संजय माली, मनीष सैनी आदि ने अपना श्रमदान किया।