Friday, November 22, 2024

जैन सोश्यल ग्रुप्स का जैन एकर्स-जेएसजी क्रिकेट प्रीमीयर लीग

जयपुर। जेएसजीआईएफ नॉर्दन रीजन के तत्वावधान में एस जे पब्लिक स्कूल जयपुर में 108 टीमों व 1186 खिलाडियों के साथ शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन 08 अक्टूबर, 2023 को हुआ। रीजन के एडवाईजर उजास जैन एवं रविन्द्र बिलाला, वाइस चैयरमैन ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 20 मैच रोज खिलाये जा रहे है। रीजन के संयुक्त सचिव राजकुमार ने बताया कि प्रथम एरीना में अंडर आर्म के आकर्षक मैच हो रहे है जिनमें एक रोचक मैच में यूनिवर्स ए टीम ने स्पार्कल डी टीम को 110 रन का लक्ष्य दिया, मैच यूनिवर्स ए टीम ने जीता जिसमें अंकित जैन मैन ऑफ द मैच रहे।
साथ ही, एरीना -2 के कन्वीनर नीलेश जैन ने बताया कि एक आकर्षक मैच में सनशाइन ब्यावर की टीम को अरिहंत टीम ने हराया जिसमें विक्रम जैन मैन ऑफ द मैच रहे। ऑवर आर्म एरीना के कन्वीनर मुकेश कासलीवाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को ज्यादातर मैच ब्यावर-अजमेर और दिल्ली-जयपुर की टीमों के रहे जो सभी बड़े रोचक रहे। रीजन के संयुक्त सचिव राजीव जैन ने बताया की विभिन्न समाज के प्रतिष्ठित मेहमानों ने कार्यक्रम में शिरकत की जिसमें मुख्य रूप से विद्यायक रफीक खान, नगर निगम पार्षद पारस जैन, मनीष शुक्ला वित्तीय सलाहकार रीको, मिस इंडिया फेम 2019 सुश्री सृष्टि खत्री, प्रिंट हाउस के प्रमुख व्यवसायी आशीष शर्मा रहे।
संकलन
महेन्द्र गिरधरवाल
मुख्य समन्वयक-क्रिकेट टूर्नामेन्ट

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article