जयपुर। राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कारों से सम्मानित उत्कृष्ट दस्तकार एवम शिल्पियों की श्रेष्ठ कलाकृतियों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी जवाहर कला केंद्र की सुरेख कला दीर्घा में 13 अक्टूबर से चल रही है जिसका समापन आज हुआ। इस बहुप्रतीक्षित कला प्रदर्शनी में कलाकारों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। ब्लू पॉटरी जयपुर के शिल्पगुरु गोपाल सैनी , मिनिएचर पेंटिंग के शिल्पगुरु कैलाश चंद शर्मा, चंदन लकड़ी कार्विंग के शिल्पगुरु विनोद जांगिड, मीनकारी के राष्ट्रीय पुरस्कृत मुकेश मीनकार, जेम स्टोन कार्विंग के राष्ट्रीय पुरस्कृत पृथ्वीराज कुमावत, तारकशी के राष्ट्रीय पुरस्कृत राजेश कुमार जांगिड़, चांवल पर सूक्ष्म लेखन राज्य पुरस्कृत निरु छाबडा, राज्य पुरस्कृत मूर्तिकार सुनील प्रजापति, जैम स्टोन पेंटिंग राज्य पुरस्कृत सुनीश मारू , मोजैक आर्ट की शिल्पी सीमा जैन, जेम स्टोन कार्विंग के शिल्पकार देवल कुमावत। कॉर्डिनेटर प्रदीप कुमार छाबड़ा ने बताया कि इस हस्तशिल्प प्रदर्शिनी और लाइव डेमो को देखने के लिये दिन भर कला प्रेमियों का तांता लगा रहा। गलता महंत अवधेश जी आचार्य, वरिष्ट पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा, सांसद राम चरण बोहरा, संपादक महानगर टाइम्स गोपाल शर्मा, प्रेरणा श्रीमाली व अन्य प्रबुद्धजनों ने आज कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पंजिका पुस्तिका में हस्ताक्षर दिए।