जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा हुआ ध्वजारोहण
गुंसी, निवाई। श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी के तत्वावधान में दस दिवसीय महार्चना एवं विश्वशांति महायज्ञ जाप्यानुष्ठान का आगाज ध्वजारोहण के साथ हुआ । टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । प्रातःकालीन अभिषेक , शान्तिधारा करने का सौभाग्य अजित जैन मालवीय नगर जयपुर , पवन जैन हिंडोली , परेश जैन जयपुर एवं सुनील जैन मालपुरा ने प्राप्त किया । महार्चना के प्रारंभिक दिन में श्री जिन सहस्रनाम महार्चना की शान्तिधारा पूर्वक आराधना की गई । दोपहर 12 बजे से श्री श्री कल्याण मंदिर महार्चना करने का सौभाग्य पुण्यार्जक श्रमणास्था परिवार कोटा को मिला । प्रतिष्ठाचार्य विमल बनेठा एवं संगीतकार सोनू जैन के साथ साजों – बाजों के साथ भक्तों ने भक्ति का आनंद लिया । भगवान जिनेंद्र की ऐसी अनोखी आराधना को देखने भक्तों का मेला लगा था । गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने भक्ति का फल बताते हुए प्रवचन में कहा कि – भगवान जिनेंद्र की भक्ति साक्षात मनोवांछित फल को देने वाली है । भक्ति ही मुक्ति का सोपान है । प्रवचन के पश्चात माताजी के पाद – प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । तत्पश्चात गुरु माँ के मुखारविंद से विश्वशांति हेतु शांतिमंत्र का जाप्यानुष्ठान निर्विघ्न सम्पन्न हुआ ।
आगामी 16 अक्टूबर 2023 को श्री नवग्रह महार्चना का आयोजन होने जा रहा है ।