जयपुर। जयपुर की प्रसिद्ध फर्म सरस्वती प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज जो 40 साल से बही खाते व प्रिंटिंग व्यवसाय में लगी है उसको वियतनाम की राजधानी हनोई के फाइव स्टार होटल में एंपलॉयर्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित 2023 के लिए अवार्ड एक विशाल फंक्शन में दिया गया। इस अवसर पर भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ मिशन सुभाष पी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर वियतनाम के 100 से अधिक उद्योगपति व्यवसायिक संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि व एंपलॉयर्स एसोसिएशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, मुख्य सलाहकार ए के जैन के द्वारा राजस्थान से गए हुए 45 से अधिक उद्योगपतियों की उपस्थिति में सरस्वती प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज के चेयर चेयरमेन बसंत जैन व मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल जैन को उनकी सामाजिक सेवाओं विशेष तौर पर महिलाओं के उत्थान के लिए व उनके व्यावसायिक प्रमोशन, मोटिवेशन देने के लिए दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करने पर बसंत जैन ने कहा कि एंपलॉयर्स संगठन का राजस्थान उद्योगों को बढ़ावा देने वह उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए 59 वर्षों से बरसों से कार्य कर रही है वर्तमान में एन के जैन के नेतृत्व में कई नई आयाम स्थापित किए हैं, विदेश की धरती पर पहली बार राजस्थान के उद्योगपतियों को यह सम्मान दिलाया है।