Saturday, November 23, 2024

डॉ सुभाष जैन की जन उपयोगी पुस्तक का लोकार्पण

फरीदाबाद। अमृता हॉस्पीटल फरीदाबाद के सेमिनार हाल में जन जन को निशुल्क एक्यूप्रेशर की चिकित्सा देने वाले मनीषी डॉ सुभाष जैन की कृति का लोकार्पण हुआ। हॉस्पीटल के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृत पुरी जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में पुस्तक का लोकार्पण हुआ। विदुषी श्रीमती नंदा जैन ने संस्था व पुस्तक का परिचय देते हुए बताया कि डॉ साहब विगत 30 वर्षों से सभी को फ्री चिकित्सा व चिकित्सा ज्ञान दे रहे हैं। अब तक 1 लाख उपचार व 20 हजार व्यक्तियों को ज्ञान देने वाले साधक की य़ह पुस्तक ‘एक्युप्रेशर निर्देशिका, जन जन को अपना व अपनों का उपचार करने में सहायक बनेगी। संस्था वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी के माध्यम से बहुत सारे सेवा कार्य किए जाते हैं, जिसकी स्थापना डॉ सुभाष जैन जी ने की है। लोकार्पित करने वालों में स्वामी के साथ डॉ सुभाष जैन परिवार, कर्नल गोपाल कृष्ण, इंजीनियर अरुण कुमार जैन, एम एल जैन, दिनेश जैन, अनिल स्वामी, स्वामिनी जी, डॉ राकेश चक्र, प्रमोद जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी, अमृता हॉस्पिटल, जैन सोसाइटी व वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे। स्वामी जी ने डॉ सुभाष जी को बधाई दी व सभी को उनके गुणों का अनुकरण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के पश्चात जलपान की सुन्दर व्यवस्था थी। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर अरुण कुमार जैन ने किया। हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से संजीव अग्रवाल, गुरु अमृता दीदी ने समिति व उनके परिवार को स्पेशल चिकित्सा कार्ड देने की घोषणा की। समिति ने अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद व स्वामी जी के प्रति आभार व्यक्त कर हॉस्पिटल द्वारा दिए जा रहे स्पेशल चिकित्सा कार्ड के प्रति आभार व्यक्त किया.पुस्तक प्रकाशन में मोहन जोशी व रमेश जैन के सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article