शनिवार 14 अक्टूबर को मुनिसूव्रत नाथ विधान तथा 24 को सोलह मंडलीय भक्तामर विधान का आयोजन
जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर में प्रवास रत गणिनी आर्यिका श्री 105 विशुद्ध मति माताजी की युवा शिष्यI बालयोगिनी आर्यिका श्री 105 विशेष मति माताजी के सोलहवें दीक्षा दिवस पर दस दिवसीय कार्यक्रम 15 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे है। प्रबंध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया की मुख्य कार्यक्रम मंगलवार 24 अक्टूबर दशहरे के दिन आयोजित होगा। कार्यक्रमों के पोस्टर को भगवान नेमिनाथ के समक्ष अर्पित कर आर्यिका श्री के सानिध्य में विमोचन किया गया। कार्यक्रम में 15 से नो दिन आर्यिका विशुद्ध मति माताजी लिखित भक्तामर मण्डल दीप अर्चना रिद्धि मंत्रों के साथ की जाएगी जो की समाज के अलग अलग परिवारों द्वारा प्रायोजित होगी। इससे पहले शनिवार को आर्यिका श्री के सानिध्य में तीर्थंकर भगवान श्री 1008 मुनिसूव्रत नाथ का संगीतमय मण्डल विधान पूजन का आयोजन रखा गया है। सोलहवें दीक्षा दिवस के दिन सोलह मण्डलीय भक्तामर मण्डल विधान पूजन, गुरु पूजन आदि वृहद् कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमे आसपास के गावों व स्थानीय समाज के गणमान्य श्रेष्ठियों की सहभागिता होगी।