Saturday, September 21, 2024

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2023 के लिए केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेेघवाल को निमंत्रण

विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक दें अग्रबंधुओं को प्रतिनिधित्व

जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति हर वर्ष की भांति ’श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2023’ भी इस वर्ष भी 15 से 21 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाएगी। इस महोत्सव के लिए बुधवार को श्री अगवाल समाज समिति जयपुर का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला के नेतृत्व में केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिला और उन्हें ’श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2023’ के लिए निमंत्रण दिया,जिसे केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकारते हुए महोत्सव में आने की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर समिति के प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की,साथ ही केन्द्रीय मंत्री के समक्ष जयपुर के हैरिटेज संरक्षण व डिजिटाईलेषन की बात कही। इस मौके पर राज्यसभा सांसद घनष्याम तिवाड़ी,जोधपुर एम्स के चैयरमेन डाॅ.एसएस अग्रवाल, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, जयंती समारोह के मुख्य समन्वयक अशोक गर्ग,रमेष बजाज,दिनेष गर्ग व कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मैड़वाला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। महोत्सव के मुख्य संयोजक व प्रभारी उपाध्यक्ष पवन गोयल होटल सफारी वालों ने बताया कि महोत्सव को लेकर आज समाज के 300 युवाओं की एक बैठक श्री अग्रसेन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2023 में अधिक से अधिक संख्या में समाजबंधुओं को कैसे जोड़ा जाए,इस पर चिंतन किया गया। प्रभारी उपाध्यक्ष सुनील मित्तल व कोषाध्यक्ष प्रहलाद राय दादियावाले ने बताया कि जयंती 15 से 21 अक्टूबर तक संत-महंतों के सानिध्य में मनाई जाएगी। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2023 का शुभारंभ 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे ध्वजाराहण व महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना से होगा। इसीदिन शाम को चांदपोल के श्रीअग्रवाल सेवा सदन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में करीब 20 हजार के आसपास समाज बंधुओं के एकत्रित होने की संभावना है। षोभायात्रा के संयोजक रमेषचन्द डेरेवाला नेबताया कि भव्य लवाजमें के साथ निकलने वाली इस शोभायात्रा में एक दर्जन के आसपास झांकियां सम्मिलित होगी। मार्ग में विभिन्न मंदिरों के संत-महंत व्यापारी गण,सामाजिक व राजनैतिक संगठनो के प्रतिनिधि आरती उतार स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 17 अक्टूबर को खेलकूद प्रतियोगिता व श्री अग्रसेन मेडिकल कैम्प का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 19 अक्टूबर को अग्रवाल महिला सम्मेलन व समापन 21 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह से होगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article