Saturday, September 21, 2024

श्री प्रभु तीर्थ वंदना यात्रा का हुआ हर्ष उल्लास भक्तिभाव से समापन

जयपुर। प्राचीन अतिशयकारी श्री शांतिनाथ दि जैन मंदिर मुख्य बाजार स्थित की ओर से कार्यक्रम संयोजक विनोद पापडीवाल राकेश पाटनी के नेतृत्व में दो दिवसीय तीर्थ वंदना यात्रा का भव्य आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी विनय स्नेहलता सौगानी ने जैन ध्वजा फहरा कर यात्रा का रवाना किया था। सभी श्रावक श्राविकाओं ने अतिशय क्षेत्र मेहंदवास साखना आवा के दर्शन करते हुए जहाजपुर स्वस्तिधाम अतिशय पहुंचे जहा भूगर्भ से अवतरित अतिशयकारी 1008 मुनि सु्ब्रत के दर्शन के पश्चात सभी श्रद्धालु ने महाआरती का आयोजन किया इसके पश्चात महिला मण्डल प्रमुख पुनीता रेखा पाटनी प्रीति गोधा के नेतृत्व में धार्मिक एवं मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को वृत्तिका पापडीवाल निहारिका क्षमा दिव्य जैन की ओर से प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार एवं मंदिर समिति की ओर से सभी श्रद्धालु परिवारों को उपहार भेंट किए गए इसके पश्चात सभी श्रवाको प्रातः अभिषेक शांतिधारा करने के बाद श्री चवलेश्वर पारसनाथ के दर्शन करने के बाद श्री पार्श्वनाथ बिजौलिया जी के दर्शनों के लाभ प्राप्त कर 48 दीपको द्बारा श्री भक्तामर दीप अनुष्ठान कर जयपुर की ओर प्रस्थान किया इस अवसर पर समाजसेवीका डा उषा सेठी प्रमोद जैन मुकेश जैन आवा किरण सौगानी निर्मल गोधा कमल वैद सुमित्रा जैन दिव्य पाटनी सरिता बाकलीवाल ने विशेष योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article