Saturday, September 21, 2024

रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न ने क्लब सदस्यों को दी सायबर क्राइम से बचने की जानकारी

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में क्लब सदस्यों के लिए साइबर क्राइम पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष राजेश गंगवाल ने बताया कि क्लब द्वारा सदस्यों के अवेयरनेस के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में साइबर क्राइम से किस प्रकार से बचा जाये एक्सपर्ट्स द्वारा बताया गया। सेमिनार के चीफ कॉर्डिनेटर संदीप जैन ने बताया कि चार एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने विस्तार पूर्वक इस विषय पर जानकारी दी। साइबर क्राइम और फ़्रॉड पर डीजीपी साइबर क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा ने अपने उद्बोधन में सोशल मीडिया के बड़ते चलन के साथ साइबर क्राइम की घटनाओं उनसे बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हेल्पलाइन न 1930 की भी जानकारी दी। एचडीएफ़सी बैंक के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट प्रियांक विजय ने बताया की बैंक किस किस तरह से आपकी मदद कर सकता है और बैंक से आप क्या क्या सहायता ले सकते है। उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए बैंक से दी जाने वाली इंश्योरेंस सुविधा के बारे में भी विस्तार से बताया। सेमिनार के तीसरे स्पीकर शहर के जाने माने एडवोकेट जितेंद्र मित्रुका थे, उन्होंने क़ानूनी जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया। सेमिनार के चौथे स्पीकर एचडीएफ़सी एर्गो के वाईस प्रेसिडेंट दिवाकर शेरान थे उन्होंने साइबर क्राइम हो जाने पर इंश्योरेंस कम्पनी किस किस तरह से मदद कर सकती है इस पर प्रकाश डाला। क्लब सचिव कमल बडजात्या ने बताया की सेमिनार में क्लब के 150 सदस्यों ने हिस्सा लिया। चार्टर अध्यक्ष सुधीर जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील बिल्टीवला ने किया। सेमिनार के कॉर्डिनेटर नीरज काला और आकाश लूहाडिया ने सभी स्पीकर्स का सम्मान किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article