उदयपुर। गुरुदेव श्री महामण्डलेश्वर मनीषानंद महाराज के सानिध्य में 9 दिवसीय श्री नवचंडी महायज्ञ, मंत्र जाप एवं भजन संध्या का आयोजन 15 अक्टूबर से नवरात्री पर्व के अवसर पर सायरा तहसील के प्राचीन श्री मृगेश्वर महादेव मन्दिर की भूमि भृगुऋषि तपोस्थली आश्रम ग्राम कांजी का गुड़ा पंचायत जेमली में आयोजित होगा। कार्यक्रमानुसार 15 अक्टूबर दोपहर कलश स्थापना के साथ आयोजन का श्री गणेश होगा। इसके बाद प्रतिदिन प्रातः पूजन, मंत्र जाप एवं हवन पंडितों द्वारा पारम्परिक विधि विधान से किया जाएगा, साथ ही रात्रि में 7 दिवसीय भजन संध्या अलग-अलग गायक कलाकारों द्वारा व 1 द्विवसीय पारम्परिक गरबा महोत्सव का आयोजन रखा गया है, जिसमें 15 अक्टूबर से दीपक मतराना, लहरुदास वैष्णव, महेंद्रसिंह राठौड, छोटू सिंह रावणा, महेंद्रसिंह बरवड़, गुरुमुखी सत्संग भक्तमण्डल एवं ग्रामवासियों द्वारा एवं मेरूलाल भाट अपनी अपनी प्रस्तुति देंगी। अंतिम दिन यानी 23 अक्टूबर को पूजन हवन के साथ पूर्णाहूति, कन्या पूजन एवं महाप्रसादि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यहां स्थापित महादेव और सिद्ध भूमि आश्रम के दर्शन मात्र से ही समस्त रोगों का नाश होता है। यहां जाने वाला कोई भी भक्त कभी भी खाली हाथ नहीं लौटा है।
रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’