सरकारी स्कूल के 60 बच्चे हुए लाभान्वित
जयपुर। 4 अक्टूबर को लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय वरुण पथ मानसरोवर में पीस पोस्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूल के पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के लगभग 60 विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया व अपने सपनों की उड़ान को कागज़ पर उकेरने का छोटा सा प्रयास किया। क्लब द्वारा बच्चों को ड्राइंग शीट उपलब्ध करवाई गई। सबसे सुंदर चित्र बनाने वाले 3 बच्चो को क्लब की और से पुरस्कृत किया गया व सभी बच्चों को बिस्कुट वितरित किया गया। इसी के साथ डेंटल चैकअप कैम्प भी लगाया गया। कैंप में डॉक्टर मिनी जैन व डॉक्टर प्रियंका गर्ग ने अपनी सेवाएं दी। स्कूल के लगभग 60 बच्चो के दांतों का परीक्षण किया, जिसमे छोटे बच्चों को दांतों की सफाई हर दिन करते रहने, व दांतो की सफाई पर पूरा ध्यान देने हेतु बच्चो को प्रेरित किया।इस अवसर पर दोनों डॉक्टर्स का स्वागत अभिनंदन किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष लॉयन रानी पाटनी, सचिव सुजाता स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष मंजुपुरी, विजय कोठारी व सुमित्रा गोलिया उपस्थित रही।कार्यक्रम के अंत मे स्कूल की टीचर्स को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।