जयपुर। सभी व्यापार मंडल का भरपूर सहयोग मिला एवं परकोटे सहित जयपुर के सभी दुकानदार बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान जयपुर व्यापार महासंघ की अपील पर स्वेच्छा से बंद रखकर 30 सितंबर को असामाजिक तत्वों द्वारा ज़बरदस्ती बाज़ार बंद करवाने की घटना पर अपना सांकेतिक आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारिक प्रतिष्ठान पुर्णतया बंद रहे। बंद में सभी व्यापार मण्डलों, व जयपुर की विभिन्न व्यापारी एशोसिएशन व मण्डियो का भरपूर सहयोग मिला। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल महामंत्री सुरेन्द्र बज कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडीया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सेनी कोषाध्यक्ष सोभागमल अग्रवाल उपाध्यक्ष कैलाश मित्तल,मनीष खूटेटा,प्रकाश सिंह,सचिन गुप्ता,चन्द्र प्रकाश राणा,बाबू खान मंसूरी,चन्द्र कुमार रूपानी, भूपत राय कांटेवाला, मिन्तर सिंह राजावत,संरक्षक वीरेन्द्र राणा,प्रमुख सलाहकार राजेन्द्र कुमार गुप्ता,हुकम चन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीरज लुहाडिया, सुरेश लश्करी सांगानेर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ,आनंद महरवाल,विनय शर्मा,ज़हीर अहमद,गुलाब चन्द श्रीमाली, तंज़ीम आगा, ब्रह्मपुरी बाजार अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जयपुर होलसेल टेक्सटाइल डिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनी़श लोढ़ा व अन्य पदाधिकारी, व्यापारी बंधु स्टाफ़ सहित सक्रिय रूप से कार्यक्रम में मोजूद रहे। व्यापार महासंघ ने प्रशासन से 30 सितंबर को ज़बरदस्ती बाजार बंद करवाने व लूटपाट,महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले असामाजिक तत्वों को अविलंब गिरफ़्तार करने व सजा दिलवाने की मांग करते हुए बाज़ारों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है।