मन की आंखों से गोधा की स्मृति में कलाकारों ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति
जयपुर । आध्यामिक वातावरण से सराबोर तोतुका सभागार,जहां शनिवार की शाम अनुराग संगीत संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र के. गोधा की स्मृति में ‘एक शाम राजेंद्र के. गोधा के नाम’ संगीतमय शाम को संजोया गया। अनुराग संगीत संस्थान की ओर से संजोई गई इस शाम में गायकों ने भक्तिभाव व आध्यामिकता से लबरेज शब्दों का सुरों में पिरोकर संगीत की रसधारा बहा दी, जिससे हॉल में बैठे श्रोता भावविभोर हो उठे। समारोह का शुभारंभ समाचार जगत परिवार की ओर से त्रिशला गोधा, मुख्य अतिथि श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल व अध्यक्षता कर रही समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ.अर्चना शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विशिष्ठ अतिथि एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी रहे। इसके बाद सभी अतिथियों का संस्थान की ओर से अध्यक्ष ज्ञानचंद झांझरी, महामंत्री डॉ.अजित कुमार जैन,उपाध्यक्ष महेश काला, कोषाध्यक्ष गुंजन जैन व कार्यक्रम संयोजक कश्वी जैन आदि पदाधिकारियों ने तिलक, माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान की ओर से समारोह की दीप प्रज्जवलनकर्ता त्रिशला गोधा, प्रियंका गोधा व निशांत गोधा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कश्वी जैन निर्मिात डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘कुछ यादें’ में स्व. गोधा की जीवन गाथा को दर्शाया गया। 12 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन तुषार करनानी व अजय कुमार सैन ने किया है। इस डॉक्यूमेंट्री को सभागार में उपस्थिति सभी जनों ने सराहा। इस मौके पर डॉक्यूमेंट्री ‘कुछ यादें’की टीम का भी सम्मान किया। इन कलाकारों ने दी गीतों से भावों की प्रस्तुतियांः समारोह के दौरान स्व. गोधा का स्मरण करते कलाकारों ने मानव जीवन दर्शन,आस्था,विश्वास,प्रेम और आनंद की अनुभुति देने वाले अध्यात्म भजन व गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर दिल्ली के पीसी नागपाल ने ‘चल उड़ जा रे पंक्षी,अब ये देश हुआ बैगाना’, अजमेर के डॉ.नासिर मदनी ने कसमें वादे,प्यार वफा,बातें है बातों का क्या..मंुबई तुम ना जाने किस जहां में खो गए…डॉ.अजित कुमार जैन ने याद किसी की आ जाती है,गोधा की छवि मुस्कराती है..जैसे गीतमाला की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा लुधियाना की मंजू शर्मा ने वो जब याद,बहुत याद आए..जयपुर की आंकाक्षा जांगिड़ ने चिट््टी ना कोई संदेश..झुंझुंनूं की डिपल तंवर ने आ लौट के आजा मेरे गीत…व धर्मपाल कुमावत ने वंदे तेरा रे,यहां नहीं है ठिकाना..जैसे भक्तिपूर्ण रचनाएं सुनाई।
नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर को राजेन्द्र के.गोधा पुरस्कार:
समारोह के दौरान नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर को राजेन्द्र के.गोधा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि श्रीदिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल,दीप प्रज्जवलनकर्ता समाचार जगत परिवार की श्रीमती त्रिशला गोधा व प्रियंका गोधा,विशिष्ठ अतिथि एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी ने नेत्रहीन विकास संस्थान के पंकज टेलर व पूनाराम विश्नोई को दिया। प्रशस्ति का वाचन महेश काला ने किया। समारोह ये लोग रहे मौजूदः समारोह में राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन लाला,संस्थान के सांस्कृतिक मंत्री मनोहर पीपली,संगठन मंत्री विमल बज,दिलीप जैन,दिनेश पारीक और कार्यकारिणी सदस्यों में रूपिन काला,राजेन्द्र पापड़ीवाल,सतीश अजमेरा व शांति जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन मनीष बैद ने किया।