Saturday, November 23, 2024

गुरु तपोभूमि प्रणेता आचार्य 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज के स्वर्ण जन्म जयंती वर्ष पर अपने गुरु का जन्मदिन 365 दिन तक मनाकर रचा विश्व कीर्तिमान

एक शिष्य ऐसा भी – गुरु के प्रति अदभुत समर्पण
जयपुर। आज जब गुरु शिष्य परम्परा बिखरती जा रही है, लोग कहते हैं ना कलयुग में वैसे गुरु हैं ना ही वैसे शिष्य जो भारतीय संस्कृति की सबसे महत्पूर्ण परम्परा गुरु शिष्य परम्परा को जीवित रख सकें लेकिन सौरभ जैन मोटिवेशनल स्पीकर ने अपने गुरु तपोभूमि प्रणेता आचार्य 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज के स्वर्ण जन्म जयंती वर्ष पर उनका का जन्मदिन 365 दिन बहुत ही अनुठे अंदाज में मनाकर इतिहास रच डाला और गुरु शिष्य परम्परा की एक अनूठी मिसाल पेश की । सौरभ जैन ने बताया कि प्रत्येक दिन को अलग अंदाज में मनाया गया एक भी दिन को दोहराया नहीं गया जैसे किसी दिन डोनेशन डे, फैमिली डे, थैंक्स डे, साइलेंस डे, गिफ्ट डे, पिकनिक डे आदि प्रत्येक दिन कम से कम 10 लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसके लिये वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से सौरभ जैन को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सर्टिफिकेट मिला, जानकारी के तौर पर आपको बता दें ये वही सौरभ जैन हैं जिन्होंने 21 अगस्त 2022 को बिरला ऑडिटोरियम में 24 घण्टे की नॉन स्टॉप स्पीच देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था । उन्होंने उज्जैन जाकर श्री महावीर तपोभूमि में विराजित अपने गुरुदेव को विश्व कीर्तिमान का सर्टिफिकेट भेंट किया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article