फागी। कस्बे के चंद्रपुरी जिनालय में दशलक्षण महापर्व के समापन बाद हर वर्ष की भांति दोज को श्री जी के पंचामृत अभिषेक होते हैं इसी कड़ी में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि आज प्रातः अभिषेक,शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना के बाद सांयकाल चंद्रपुरी दिगम्बर जैन मंदिर में दूध,दही, घृत,बूरा,सर्वोषधि तथा विभिन्न फलों के रसों से श्री जी के पंचामृत अभिषेक हुए,बाद में श्री जी की माल की बोली लगाई गई उसके बाद महाआरती हुई उक्त समय समाज सेवी सोहनलाल झंडा, कैलाश कलवाड़ा, प्रेमचंद भंवसा,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, चम्पालाल जैन ,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा , भागचंद कासलीवाल, विनोद कलवाडा,मंदिर समिति के संरक्षक सुरेश गंगवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झंडा, महावीर प्रसाद प्रधान,अशोक नला, महेंद्र बावड़ी, माणक कासलीवाल, अनिल कठमाना,बाबूलाल पहाड़िया, सुनील गंगवाल, कमलेश चौधरी, त्रिलोक पीपलू, पवन गंगवाल,मितेश लदाना,विकास पहाड़िया, सुनील बजाज, सोनू गंगवाल, राजाबाबू गोधा, तथा महिला मंडल की संतरा बजाज, गीता नला,मुन्ना देवी अजमेरा,मैना देवी झंडा, मैना देवी नला, रेखा गंगवाल, शोभा पहाड़िया, रेखा झंडा तथा वैशाली पहाड़िया सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।