जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विवेक विहार में मंगलवार शाम को कार्यक्रम आयोजित किए गए । समाज के सचिव नरेश ने बताया कि श्रीजी की आरती के साथ भक्ति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई आरती के पुण्यार्जक धर्मेंद्र कविता गंगवाल परिवार का माला दुपट्टा पहन कर अभिनंदन किया गया। आरती में संगीतकार संजय जैन लाडनूं एवं मनोज जैन ने प्रस्तुति दी। आरती के पश्चात ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा दीदी जय श्री दीदी द्वारा प्रतिक्रमण कराया एवं प्रवचन दिया । पर्यूषण पर्व संयोजक दीपक सेठी ने बताया कि कार्यक्रम का दीप प्रजलन पदमचंद राजमती देवी पाटनी ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम चरण में दो मंगलाचरण की प्रस्तुति हुई ।इसके बाद में महिला मंडल की ओर से संगीत मय हाऊजी का प्रोग्राम किया हाऊजी में बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों ने आनंद और उल्लास के साथ में भाग लिया गया । केशव सर पर फौजी प्रतियोगिता के पुण्यार्जक परिवार अशोक कुमार सुमित्रा निगोतीया एवं दिलीप कुमार सरिता सेठी का महिला मंडल की ओर से स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल जैन आईआरएस, सचिव सुरेंद्र पाटनी, कोषाध्यक्ष पारस छाबड़ा, उपाध्यक्ष अरुण रावकां, नीरज ठाेलिया, महेश जैन, सुनील सरावगी, विकास कल जापान वाले, पार्षद मोनिका जैन, अंजना काला, महिला मंडल सचिव अलका पांडया, सुनीता कासलीवाल, रौनक बगड़ा, मीनू अजमेरा, शिल्पी बगडा़,शालिनी बगड़ा ,नीलू छाबड़ा सहित समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।