Saturday, September 21, 2024

दसलक्षण महापर्व पर हुआ नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

जयपुर। प्राचीन अतिशकारी श्री शांतिनाथ दि जैन मंदिर मेन मार्केट जगतपुरा में दसलक्षण महाकल्याणकारी महापर्व पर मंदिर प्रांगण में श्री शांतिनाथ दि जैन महिला मण्डल की प्रीति गोधा, सुमित्रा जैन के नेतृत्व में जगतपुरा जैन समाज के गौरवशाली बालक बालिकाओं द्वारा अविस्मरणीय धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता एवं दसलक्षण महापर्व का महत्व को रखतें हुए अद्भुत विचित्र वेशभूषा का भी आयोजन रखा गया। जगतपुरा जैन समाज के प्रचार प्रसार मंत्री विनोद पापडीवाल ने अवगत कराया । इस अवसर पर नृत्य एवं विचित्र वेशभूषा में समाज के बालक बालिकाएं ने बढ चढकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं प्रतिदिन मंदिर में अभिषेक पूजा अर्चना एवं विश्व मे सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना करते हुए मंत्रोच्चार से जगतपुरा जैन समाज के श्रावकों द्बारा अनन्तमति दीदी राकेश पाटनी के नेतृत्व में शांतिधारा की जा रही है। इसके पश्चात सायंकाल महाआरती महिला मण्डल द्बारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य धार्मिक आयोजन किये जा रहा है। इस अवसर विचित्र वेशभूषा में संदीप सरिता- नृत्य प्रतियोगिता में राकेश रेखा क्षमा दिव्य पाटनी की ओर से विजेताओं को पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल एवं उत्साह वर्धन करने के लिए दिगम्बर जैन महासमिति के राजस्थान आंचल के मंत्री महावीर बाकलीवाल नरेंद्र बाकलीवाल एवं महासमिति के अन्य पद अधिकारी उपस्थित हुए जिनका मंदिर समिति के परम संरक्षक घनश्याम जैन, मंत्री प्रमोद जैन, कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन, समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेश वैद, प्रवीण निर्मल गोधा ने तिलक दुपट्टा पहनकर स्वागत अभिनन्दन किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article