गुलाब कौशल्या चेरेटिबल ट्रस्ट के सौजन्य से सेवा पखवाडे के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ
जयपुर। महावीर इंटरनेशनल एसोसिएसन जयपुर के द्वारा प्रति माह के दूसरे रविवार को 150 जरूरतमन्द दिव्यांग बन्धुओं को निशुल्क राशन वितरण किया जाता हैं। संस्था अध्यक्ष वीर सुभाष गोलेछा व मंत्री इंजिनियर पी सी छाबडा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल एसोसिएसन जयपुर के द्वारा प्रति माह के दूसरे रविवार को 150 दिव्यांग जरूरतमंद बन्धुओं को एसोसिएशन भवन एस -10 जनता कालोनी पर हमेशा की तरह इस बार भी दिनांक 09 अक्टूबर 2022 द्वितिय रविवार को सुबह 10 बजे मासिक राशन वितरण किया गया । जिसमें दिव्यांग परिवारों को 5किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, देकर लाभान्वित किया गया ।
इस माह यह कार्यक्रम ….
धर्मप्रयाण दानवीर वीर नरेश मेहता व उनके परिवार के सहयोग से सेवा पखवाडे के अंतर्गत गुलाब कौशल्या चेरेटिबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि दानवीर नरेश मेहता द्वारा अपने माता पिता कि स्मृति मे उनके नाम से स्थापित गुलाब कौशल्या चेरेटिबल ट्रस्ट के माध्यम से बाड़ा पदमपुरा में संचालित आंखों की हॉस्पिटल में हर माह आंखो के ऑपरेशन करते हैं वह अन्य जगह भी कई सेवा के कार्य करते रहते हैं । स्वर्गीय श्री गुलाब चन्द जी एवं माता श्रीमती कोशल्या देवी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम मे सभी उपस्थित दिव्यांग व्यक्तियों को एक समय का भोजन भी वीर नरेश मेहता की और से ही उनके जन्म दिवस पर कराया गया। इस अवसर पर वीर सुभाष गोलेछा, अध्यक्ष वीर अनिल जैन कोषाध्यक्ष, वीर भाग चन्द जैन उपाध्यक्ष, वीरा चन्द्रा गोलेछा, दानदाता वीर नरेश मेहता, वीर एन के सेठी उपाध्यक्ष ,वीर चन्द्र सेन छाबड़ा का सदस्य ,श्रीमान् सुनिल कोठारी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ,लक्ष्मी चन्द नागोरी,डा: प्रोफेसर ब्रज किशोर जी विशिष्ट अतिथि, वीर विनोद कोठारी, वीर राम बाबू कानूनगो उपस्थित रहे ।