जयपुर। श्री टोडरमल स्मारक भवन ट्रस्ट के वीतराग महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आज “श्राविका धर्म सभा” नाटिका का अत्यंत ही आध्यात्मिक तरीके से प्रस्तुत किया गया। दिगंबर जैन महासमिति पश्चिम संभाग जयपुर के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार संघी ने अवगत कराया कि इस अवसर पर दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेंद्र पांड्या, राजस्थान अंचल के अध्यक्ष श्री अनिल जैन आईपीएस, महामंत्री श्री महावीर बाकलीवाल , कार्य अध्यक्ष डॉक्टर णमोकार जैन , कोषाध्यक्ष श्री रमेश जैन , के साथ श्री मनीष वैद की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी पदाधिकारियों का श्री टोडरमल स्मारक भवन ट्रस्ट के महामंत्री श्री परमात्म प्रकाश जी भारिल्ल द्वारा माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया। महिला मंडल की अध्यक्षा, महामंत्री, कोषाध्यक्ष ,ने नाटिका की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं सरला संघी तथा रचना वेद के साथ अन्य सदस्यों के साथ श्रीमती ललिता जी बाकलीवाल का माला पहनाकर स्वागत किया। दिगंबर जैन महासमिति पश्चिम संभाग की बापू नगर सी इकाई के अध्यक्ष श्री हीराचंद वेद एवं मंत्री श्री राकेश कुमार संघी ने महासमिति के पदाधिकारियों का परिचय दिया। श्री परमात्म प्रकाश जी भारिल्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पर्यूषण पर्व के अंतर्गत टोडरमल स्मारक भवन में प्रातः काल 6:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक निरंतर पूजा, विधान, तत्व चर्चा क्लासेस , नाटिका लगातार चलती रहती हैं और सभी विद्यार्थी तत्व चर्चा में तन्मयता से भाग लेते हैं । प्रातः कालीन विधान ऑनलाइन भी प्रदर्शित किया जा रहा है। विधान में जयपुर स्थित निवासियों के साथ ही पूरे भारत से करीब 200 यात्रियों की विधान में बैठने की , निवास करने की एवं भोजन और की व्यवस्था स्मारक भवन द्वारा की गई है। अनिल जैन ने कहा कि पश्चिम संभाग समय-समय पर आकर्षक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।