जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर चन्द्रप्रभ जी दुर्गापुरा, जयपुर में दशलक्षण मजैन मंदिर चन्द्रप्रभ जी दुहापर्व में दिनांक 22 सितंबर 2023 शुक्रवार को प्रातः 6.30 बजे मूल नायक श्री 1008 चन्द्रप्रभ भगवान जी के प्रथम अभिषेक शांतिधारा करने का पुण्यार्जन डॉ मोहन लाल मणि, डॉ शांति जैन परिवार ने प्राप्त किया। दश लक्षण महा मण्डल पूजा के सोधर्म इन्द्र इंद्राणी राज कुमार चंदा सेठी रहे तथा महा आरती का पुण्यार्जन सुरेन्द्र कुमार जैन मैना देवी बड़जात्या परिवार ने प्राप्त किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चन्द जैन चांदवाड़ एवं मंत्री राजेन्द्र कुमार जैन काला ने बताया कि उत्तम आर्जव धर्म की विधानाचार्य पंडित दीपक शास्त्री के मंत्रोच्चार एवं संगीतकार पवन बड़जात्या एवं पार्टी की मधुर आवाज़ में उत्तम शौच धर्म की पूजा भक्ति भाव से श्रद्धालुओं द्वारा की गई।
महाआरती के पश्चात उत्तम शौच धर्म पर श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की गरिमा व रीतिका जैन बालिकाओं ने प्रवचन किए। श्री दिगंबर जैन मंदिर चन्द्रप्रभजी ट्रस्ट दुर्गापुरा जयपुर की सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती रेखा पाटनी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में जम्बूस्वामी का वैराग्य नाटक ट्रस्ट की ओर से मंचित किया गया। ट्रस्ट के सभी सदस्य नाटक में बाराती बने जिनमें कार्याध्यक्ष सतेन्द्र पांड्या कोषाध्यक्ष विमल कुमार गंगवाल उपाध्यक्ष नरेश बाकलीवाल, संयुक्त मंत्री महावीर प्रसाद बाकलीवाल संगठन मंत्री दिलीप कुमार जी कासलीवाल व सदस्य सम्मिलित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश चन्द कुसुम टोंग्या व अशोक कुमार निर्मला गोधा थे। अजीत कुमार शशि तोतूका ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।